शाजापुर। जिले से कुछ ही दूर मानपुरा गुजराती के पास पचोर से कुरावर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस आनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो को भोपाल रेफर किया गया है. यात्री बस में 60 से 70 लोग सवार थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को कुरावर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र पहुंचा गया.
वहीं बस में बैठे यात्री ने बताया कि ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ. हादसे के तुरंत बाद ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. कुरावर पुलिस ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.