शाजापुर। जनपद पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों को अगस्त और सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है. इससे परेशान होकर सचिव संगठन ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपकर लंबित वेतन का भुगतान करवाने की मांग की है. हालांकि पंचायत सचिवों ने पहले भी अपनी समस्या जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ को बताना चाही, लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि अभी समय नहीं है.
सचिवों के करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद सचिव संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तोलाराम खिंची ने जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह को ज्ञापन सौंपकर सचिवों की समस्या और जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ की हठधर्मिता से अवगत करवाया.
इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने प्रभारी जनपद सीईओ को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि सचिवों को अगस्त और सितम्बर महीने का वेतन बिल लगाकर शीघ्र भुगतान किया जाए.