ETV Bharat / state

शाजापुर: आवारा पशुओं को पकड़ने नगर-पालिका ने चलाया अभियान

शाजापुर में आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए नगर-पालिका ने अभियान चलाया. जिसके तहत शहर में आवारा घूमने वाली कई गायों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया गया.

Municipality transported streat cows from roads to cowshed in shajapur
सड़कों पर आवारा घुमने वाली गायों को पकड़कर नगर पालिका ने पहुंचाया गोशाला
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:15 AM IST

शाजापुर। शहर में आवारा घूमने वाली गायों को पकड़कर गौशाला भेजने के लिए शाजापुर नगर पालिका द्वारा टीम का गठन किया गया है, जो लगातार शहर में आवारा घुमने वाली गायों को गौ शाला पहुंचा रहे है.

Municipality transported streat cows from roads to cowshed in shajapur
सड़कों पर आवारा घुमने वाली गायों को पकड़कर नगर पालिका ने पहुंचाया गोशाला

पिछले दिनों शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले की सभी नगर पालिकों और नगर पंचायतों के सीएमओ को बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि शहरी क्षेत्र में घूमने वाली सभी आवारा गायों को गौ शाला भेजने की कार्रवाई करें. कलेक्टर के निर्देशन में शाजापुर नगर पालिका द्वारा मंगलवार को दुपाड़ा रोड़ पर घुमने वाली करीब 25 गायों को ट्रक में भरकर रामपुरा मेवासा की गौशाला में पहुंचाया गया. वहीं नगर पालिका दरोगा कमलेश महिवाल ने बताया कि शहर में ये कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है, आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

शाजापुर। शहर में आवारा घूमने वाली गायों को पकड़कर गौशाला भेजने के लिए शाजापुर नगर पालिका द्वारा टीम का गठन किया गया है, जो लगातार शहर में आवारा घुमने वाली गायों को गौ शाला पहुंचा रहे है.

Municipality transported streat cows from roads to cowshed in shajapur
सड़कों पर आवारा घुमने वाली गायों को पकड़कर नगर पालिका ने पहुंचाया गोशाला

पिछले दिनों शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले की सभी नगर पालिकों और नगर पंचायतों के सीएमओ को बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि शहरी क्षेत्र में घूमने वाली सभी आवारा गायों को गौ शाला भेजने की कार्रवाई करें. कलेक्टर के निर्देशन में शाजापुर नगर पालिका द्वारा मंगलवार को दुपाड़ा रोड़ पर घुमने वाली करीब 25 गायों को ट्रक में भरकर रामपुरा मेवासा की गौशाला में पहुंचाया गया. वहीं नगर पालिका दरोगा कमलेश महिवाल ने बताया कि शहर में ये कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है, आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.