शाजापुर। भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बुधवार को शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठकें लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सबसे पहले मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना के साथ ही संतों से मुलाकात की. इसके साथ ही बूथ लेवल से लेकर पार्टी के पदाधिकारियों तक की बैठक लेकर मुरलीधर राव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया.
संगठन को मजबूत करने पर जोर : उन्होंने बूथ स्तर से लेकर जिला और विधानसभा स्तर पर पार्टी संगठन से लोगों को जोड़ने और मजबूती से काम करने की बात कही. भाजपा प्रदेश प्रभारी की बैठक मैं आमंत्रित लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई. साथ ही प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मीडिया से चर्चा करने से भी बचते दिखे. भाजपा प्रदेश प्रभारी का यह दौरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है. दो दिवसीय प्रवास पर आए प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने आते ही सबसे पहले शाजापुर के स्थानीय विश्राम गृह पर वरिष्ठ भाजपा नेता और संगठन के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक ली.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कटआउट बने चर्चा का विषय : बैठक के पहले मुरलीधर राव ने संतों का सम्मान किया. इसके बाद वे स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे, जहां बड़े-बड़े कटआउट लगे हुए थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के साथ-साथ मुरलीधर राव आदि हैं. लेकिन इन कटआउट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कटआउट ना होना पूरे समय चर्चा का विषय रहा. क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही भाजपा 2023 का चुनाव लड़ रही है.