ETV Bharat / state

शाजापुर में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न

कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत बनी जिला स्तरीय समन्वय समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, जिला टास्क फोर्स, जिला स्तरीय पोषण अनुश्रवण एवं निगरानी समिति, जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, दिशादर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:46 PM IST

Meeting of various committees
विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न

शाजापुर। कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि, महिलाओं एवं बालकों से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता से 24 घन्टे पुलिस की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में महिला सुरक्षा और बाल अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह ने बताया कि, ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत श्रम अधिकारी को कोविड-19 महामारी के कारण बाल श्रम में लिप्त बालकों के पुनर्वास करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन संयुक्त रूप को नवम्बर में बालकों से संबंधित विशेष माह का आयोजन करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग को अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट अन्तर्गत समिति की बैठक का आयोजन करने के लिए कहा गया है. साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

उद्यानिकी विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका लगाने में आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा गया. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं से संबंधित विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए.

शाजापुर। कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न समितियों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि, महिलाओं एवं बालकों से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता से 24 घन्टे पुलिस की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. जिले में महिला सुरक्षा और बाल अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह ने बताया कि, ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत श्रम अधिकारी को कोविड-19 महामारी के कारण बाल श्रम में लिप्त बालकों के पुनर्वास करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन संयुक्त रूप को नवम्बर में बालकों से संबंधित विशेष माह का आयोजन करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग को अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट अन्तर्गत समिति की बैठक का आयोजन करने के लिए कहा गया है. साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

उद्यानिकी विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका लगाने में आवश्यक सहयोग करने के लिए कहा गया. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं से संबंधित विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.