शाजापुर। तेज बारिश के चलते चिलर नदी की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवक पुलिया पार करते हुए गिर पड़ा और फिर तेज बहाव में बहने लगा. जिसे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.
पुलिया पार करते समय पानी की धारा में बहा युवक, लोगों ने मुश्किल से बचाया - man crossing the culvert
चिलर नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है. जिसे लोग पार कर रहे हैं. पुलिया पार करते हुए एक युवक बह गया, जिसे लोगों ने बचा लिया.
पुल पार करते बहा युवक
शाजापुर। तेज बारिश के चलते चिलर नदी की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवक पुलिया पार करते हुए गिर पड़ा और फिर तेज बहाव में बहने लगा. जिसे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.
Intro:शाजापुर ।लगातार हो रही बारिश के कारण चिलर नदी की पुलिया पर से पानी तेज गति से बह रहा है. फिर भी लोग जान को जोखिम में डालकर पुलिया को फर्राटे से पार कर रहे हैं.Body:
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के बीचो बीच से निकलने वाले चिलर नदी की पुलिया पर पानी तेज गति से बह रहा है. बारिश के समय हमेशा इस पुलिया का यह सीन देखने को मिलता है .कई बार अधिक बारिश के कारण नदी के आसपास बने मकानों में पानी तक घुस जाता है. आज एक युवक बाइक से पुलिया को पार कर रहा था .तभी वह अचानक गिर गया लोगों ने दौड़कर उस युवक को संभाला .फिर भी लोग इस बात को अनदेखा कर लगातार फर्राटे से निकल रहे हैं .जिसे कोई भी दुर्घटना होना लाजमी है. इतने सालों के बाद भी न तो इस पुलिया को ऊंचा किया गया न हीं शासन ने कभी इसकी और ध्यान दिया. जिससे बारिश के समय लोगों की मुसीबतें कम हो सके.Conclusion:
चिल्लर नदी की पुलिया नीचे होने कारण बारिश के समय हमेशा मुसीबत खड़ी करती है
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के बीचो बीच से निकलने वाले चिलर नदी की पुलिया पर पानी तेज गति से बह रहा है. बारिश के समय हमेशा इस पुलिया का यह सीन देखने को मिलता है .कई बार अधिक बारिश के कारण नदी के आसपास बने मकानों में पानी तक घुस जाता है. आज एक युवक बाइक से पुलिया को पार कर रहा था .तभी वह अचानक गिर गया लोगों ने दौड़कर उस युवक को संभाला .फिर भी लोग इस बात को अनदेखा कर लगातार फर्राटे से निकल रहे हैं .जिसे कोई भी दुर्घटना होना लाजमी है. इतने सालों के बाद भी न तो इस पुलिया को ऊंचा किया गया न हीं शासन ने कभी इसकी और ध्यान दिया. जिससे बारिश के समय लोगों की मुसीबतें कम हो सके.Conclusion:
चिल्लर नदी की पुलिया नीचे होने कारण बारिश के समय हमेशा मुसीबत खड़ी करती है