शाजापुर। शाजापुर के अरनियाकलां में एक समारोह में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा और उच्च शिक्षा और जिला प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने किसानों को सम्मान स्वरूप ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए. वहीं जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब शिवराज हर साल कृषि कर्मण अवार्ड ले रहे थे, तो फिर 15 सालों में किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया और किसानों पर गोलियां चलाई क्यों.'
अरनियाकलां में संपन्न हुए समारोह में योजना के तहत द्वितीय चरण में 5 हजार 113 किसानों के 33 करोड़ 28 लाख 21 हजार 249 रूपये के ऋण माफ किए गए है. इस दौरान जल संसाधन मंत्री कराड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचन को पूरा कर रही है. साथ ही जिले के लिए 4 हजार 570 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिल गई है. इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 3 महीने में सर्वे कर डीपीआर तैयार करने का काम पूरा हो जायेगा. साथ ही जिले के सभी व्यक्तियों के लिए 'राइट-टू-वॉटर' के तहत पेयजल के लिए भी जल संसाधन विभाग पानी देगा.
यह भी पढ़ें:- ISI जासूस बताए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मोदी-शाह गिरफ्तार करने में अक्षम
कार्यक्रम में जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह हर रोज धार, बड़वानी और मंदसौर को लेकर कानून व्यवस्था पर कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि बाद में इन सभी घटनाओं के आरोपी भाजपा के ही लोग निकले है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने एक हजार गौ शालाओं को खोलकर हिंदुत्व का सच्चा भाव जताया.
जबकि शिवराज और भाजपा ने पूरे प्रदेश में नफरत और घृणा का माहौल इस कदर बनाया कि गाय के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है, भीड़ के द्वारा मॉब लिंचिंग की जा रही है. मंत्री पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में लगी है. वहीं भाजपा भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.