शाजापुर। जिले के सिटी हॉस्पिटल में इलाज की राशि नहीं देने पर एक 80 साल के बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर अस्पताल में बंधक बनाकर रखा गया था. ETV भारत द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए शाजापुर SDM और दो डॉक्टरों की कमेटी बनाकर जांच शुरु कर दी है.
जांच कमेटी ने सिटी हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जांच की है और जांच के बाद अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेजी है जिसमें बुजुर्ग को बंधक बनान की घटना सही पाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में बंधक बनाया गया बुजुर्ग राजगढ़ जिले का है. इस मामले की और अधिक जांच के लिए जांच के लिए एक टीम पीड़ित के घर भी भेजी गई है, जो परिजनों के बयान लेगी.
इस मामले को लेकर जही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ट्वीट कर चुके हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी घटना का विरोध जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अमानवीय सरकार है और इस सरकार में अमानवीय काम हो रहे हैं. विधायक ने मांग की है, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. आपको बता दें कि इस अस्पताल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आई थीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. अब मामला राजधानी भोपाल तक पहुंच गया है और सीएम ने इस पर संज्ञान लिया है, देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.