शाजापुर। जिले में unlock होते ही बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, तो वहीं टुकराना जोड़ पर स्थित शासकीय बीज निगम भंडार पर सैकड़ों की संख्या में किसान बीज लेने के लिए सुबह 5 बजे से पहुंच गए. बीज लेने आए किसान न तो Social Distancing का पालन कर रहे थे और न ही उन्होंने mask लगाए थे. बीज निगम भंडार केंद्र के बाहर बीज लेने के लिए किसानों की लाइन गेट से लेकर हाईवे के फोरलेन तक पहुंच गई. सुबह से गेट के बाहर अपनी बारी के इंतजार में किसान बैठे रहे. लेकिन बीज वितरण करने वाले अधिकारी भी समय पर नहीं पहुंचे और न ही बीज वितरण के दौरान Social Distancing का पालन कराने के लिए अधिकारियों ने कोई व्यवस्था की थी. जिसके कारण बीच निगम भंडार केंद्र के बाहर सैकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो गई.
पर्याप्त बीज नहीं मिलने से किसान परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
बीज वितरण केंद्र पर नहीं की गई व्यवस्था
सरकारी बीज निगम भंडार केंद्र पर बीज लेने के लिए पहुंचे किसानों ने बताया कि "वे सोयाबीन का बीज लेने के लिए बीज निगम केंद्र पर सुबह से ही आ गए . लेकिन यहां पर बीज निगम केंद्र के अधिकारियों ने न तो नंबर लगाने की व्यवस्था की है और न ही Social Distancing का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था की है. जिसके कारण किसानों ने खुद ही अपनी लाइन लगा ली और अपनी बारी के इंतजार में गेट के बाहर बैठ गए. अगर बीज निगम केंद्र के अधिकारी ने नंबर लगाने के लिए कोई व्यवस्था करते तो किसान नंबर लगाकर ही बीज लेने के लिए आते. अब यहां पर न तो Social Distancing का पालन हो रहा है और न ही जिम्मेदार कोई संतोष पूर्वक जवाब दे रहे हैं अब ऐसे में किसान क्या करें."
बीज कम और किसान ज्यादा, इसलिए लग रही भीड़
बीज निगम केंद्र के अधिकारी श्री जयसवाल ने बताया कि बीज निगम केंद्र पर बीज कम हैं और बीज लेने वाले किसानों ज्यादा है. शाजापुर और आगर जिले के लिए 2600 क्विंटल बीज मिला था, जिससे से 600 क्विंटल बीज आगर जिले के लिए तो वहीं 900 क्विंटल बीज सोसाइटियों को दिया जाता है. 450 क्विंटल बीज उत्पादक प्रोग्रामों के तहत किसानों को वितरित किया जाता है. अब ऐसे में केंद्र पर बीच कम है और किसानों की संख्या ज्यादा है इसलिए भीड़ लग रही है.