शाजापुर। शहर में पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद का खूब विरोध हो रहा है. घटना को लेकर छात्र संगठन व सर्व हिंदू समाज के विरोध को देखते हुए पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है, पूरे शहर में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है.
शाजापुर पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में हुए विवाद के बाद बाहरी छात्रों ने कॉलेज में घुसकर चाकूबाजी की थी, जिसमें 4 छात्र घायल हो गए थे, जिनमें से दो कि हालत गंभीर होने के चलते इंदौर रेफर किया गया था. जिसके बाद से ही शहर में तनाव बना हुआ है.
पुलिस ने भले ही इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात को गिरफ्तार कर लिया है, इसके बावजूद छात्र संगठन एवं सर्व हिंदू समाज इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध को देखते हुए पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.