शाजापुर। रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदला, जिसके बाद तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. रूक-रूककर करीब आधे घंटे तक रिमझिम वर्षा होती रही. उसके बाद भी काफी देर तक हल्की बूंदा बांदी होती रही.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण सड़कें सुनसान पड़ी हैं. किसी प्रकार का पॉल्यूशन नहीं हो रहा है, जिसके कारण मौसम एकदम साफ हो गया है. वहीं रविवार को अचानक मौसम बदला और तेज आंधी, तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई.