शाजापुर। स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन निर्धारण शासन के नए आदेशानुसार किए जाने की मांग करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया को ज्ञापन सौंपा है. शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने बताया कि गत वर्ष विभाग द्वारा किए गए वेतन निर्धारण से अनेक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर 3 लाख रुपए तक की रिकवरी के आदेश हुए थे.
ज्ञापन में बताया गया है कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व के आदेश की विभिन्न जिलों ने अलग-अलग व्याख्या कर अलग-अलग वेतनमान निर्धारण कर दिया था. अब शासन ने संशोधन उपरांत फिर से नवीन आदेश जारी किया है. स्वास्थ्यकर्मियों के वेतनमान नवीन आदेशानुसार निर्धारित किए जाएं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की निकाली गई रिकवरी को संशोधित किया जाए.