ETV Bharat / state

पितृपक्ष 2020: पिछले 9 साल से अपने हाथों से कौए को भोजन कराते हैं ये दंपति - शाजापुर न्यूज अपडेट

शाजापुर के एक दंपति लगातार पिछले 9 सालों से कौए को अपने हाथों से भोजन करा रहे हैं. पितृपक्ष में भी कौए इनके घर पहुंचकर खाना खा रहे हैं.

feeding crows
कौए करते हैं भोजन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 3:46 PM IST

शाजापुर। आदित्यनगर में रहने वाले भदौरिया दंपति के हाथों से भोजन करने पिछले 9 सालों से पूर्वज आ रहे हैं. दरअसल हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान कौओं को भोजन कराने का महत्व है, शास्र उपनिषण कहते हैं कि पितृपक्ष में पूर्वज कौए के रूप में अपने घर आकर भोजन करते हैं, भदौरिया दंपति भी कौऐ को अपना पूर्वज मानते हुए पिछले 9 सालों से अपने हाथों से उन्हें भोजन करा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार भी श्राद्धपक्ष में कौए इनके घर पहुंचे और इनके हाथों से भोजन किया. आसपास के रहवासी भी कौओं के इस तरह भदौरिया दंपति के हाथ से भोजन करते हुए देख अचंभित होते हैं.

कौए करते हैं भोजन

शासकीय शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए मदन सिंह भदौरिया अपनी पत्नी मंजूला भदौरिया के साथ शहर के आदित्य नगर की गली नंबर तीन में रहते हैं. मंजूला भदौरिया ने बताया कि करीब 8-9 साल पहले एक दिन अचानक भदौरिया के घर के बाहर कौए की आवाज आने लगी. इस आवाज को सुनकर मदन सिंह और उनकी पत्नी मंजूला घर के बाहर निकले. उन्होंने देखा कि घर के बाहर की दीवार पर कौआ बैठा हुआ है. इस पर मंजूला ने कौए को दूध-रोटी खाने के लिए लाकर रख दी. कुछ ही देर में कौए ने दूध रोटी खाना शुरू कर दिया. इसके बाद वो उड़ गया, लेकिन फिर वो लगातार यहां पर आने लगा.

रोजाना आते हैं कौए

अब कौए को दूध, रोटी और बेसन से बनी चीजें खिलाना भदौरिया दंपति के लिए रोजाना की बात हो गई है. इसी बीच एक दिन मदन सिंह भदौरिया की पत्नी मंजूला ने कौए को अपने हाथ से भोजन कराने का विचार किया. जब मंजूला ने अपने हाथ में दूध रोटी रखकर कौए को खिलाने की कोशिश की तो कौओ ने बिना डरे दूध रोटी खाना शुरू कर दिया.


आवाज लगाकर देना पड़ती है आने की जानकारी


मंजूला भदौरिया ने बताया कि 8-9 साल पहले से कई कौए उनके घर पर आ रहे हैं, लेकिन उनमें से एक मात्र कौआ ही उनके हाथ से भोजन करता है. ऐसे में उस कौए को काग महाराज कहते हुए पति-पत्नी अपना पूर्वज मानते हैं. मंजूला ने बताया कि कई बार जब कौआ घर के बाहर आकर बैठ जाता है और जब तक उसे खाना नहीं दिया जाता तब तक वो कांव-कांव करता रहता है. ऐसे में कई बार उसे आवाज लगाकर आने की जानकारी देना पड़ती है.

ये भी पढ़ें- शिवराज उपचुनाव वाली 27 विधानसभा को देंगे 1 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस का तंज- सिर्फ 'घोषणा वीर'


श्राद्ध पक्ष में भी कराया कौए को भोजन


वर्तमान में चल रहे 16 दिवसीय श्राद्ध पक्ष में कौए को पूर्वजों के रूप में भोजन कराने का महत्व होता है. ऐसे में इस भदौरिया दंपति के घर पर आए दिन आने वाला कौआ श्राद्धपक्ष में भी यहां पर आया. उन्होंने बताया कि कौआ उनके के हाथ से भोजन बहुत आसानी से करता है. भदौरिया दंपति इसे ही अपने पूर्वजों के निमित्त की हुई सेवा मानकर प्रतिदिन कौए को भोजन कराते हैं.

शाजापुर। आदित्यनगर में रहने वाले भदौरिया दंपति के हाथों से भोजन करने पिछले 9 सालों से पूर्वज आ रहे हैं. दरअसल हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान कौओं को भोजन कराने का महत्व है, शास्र उपनिषण कहते हैं कि पितृपक्ष में पूर्वज कौए के रूप में अपने घर आकर भोजन करते हैं, भदौरिया दंपति भी कौऐ को अपना पूर्वज मानते हुए पिछले 9 सालों से अपने हाथों से उन्हें भोजन करा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार भी श्राद्धपक्ष में कौए इनके घर पहुंचे और इनके हाथों से भोजन किया. आसपास के रहवासी भी कौओं के इस तरह भदौरिया दंपति के हाथ से भोजन करते हुए देख अचंभित होते हैं.

कौए करते हैं भोजन

शासकीय शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए मदन सिंह भदौरिया अपनी पत्नी मंजूला भदौरिया के साथ शहर के आदित्य नगर की गली नंबर तीन में रहते हैं. मंजूला भदौरिया ने बताया कि करीब 8-9 साल पहले एक दिन अचानक भदौरिया के घर के बाहर कौए की आवाज आने लगी. इस आवाज को सुनकर मदन सिंह और उनकी पत्नी मंजूला घर के बाहर निकले. उन्होंने देखा कि घर के बाहर की दीवार पर कौआ बैठा हुआ है. इस पर मंजूला ने कौए को दूध-रोटी खाने के लिए लाकर रख दी. कुछ ही देर में कौए ने दूध रोटी खाना शुरू कर दिया. इसके बाद वो उड़ गया, लेकिन फिर वो लगातार यहां पर आने लगा.

रोजाना आते हैं कौए

अब कौए को दूध, रोटी और बेसन से बनी चीजें खिलाना भदौरिया दंपति के लिए रोजाना की बात हो गई है. इसी बीच एक दिन मदन सिंह भदौरिया की पत्नी मंजूला ने कौए को अपने हाथ से भोजन कराने का विचार किया. जब मंजूला ने अपने हाथ में दूध रोटी रखकर कौए को खिलाने की कोशिश की तो कौओ ने बिना डरे दूध रोटी खाना शुरू कर दिया.


आवाज लगाकर देना पड़ती है आने की जानकारी


मंजूला भदौरिया ने बताया कि 8-9 साल पहले से कई कौए उनके घर पर आ रहे हैं, लेकिन उनमें से एक मात्र कौआ ही उनके हाथ से भोजन करता है. ऐसे में उस कौए को काग महाराज कहते हुए पति-पत्नी अपना पूर्वज मानते हैं. मंजूला ने बताया कि कई बार जब कौआ घर के बाहर आकर बैठ जाता है और जब तक उसे खाना नहीं दिया जाता तब तक वो कांव-कांव करता रहता है. ऐसे में कई बार उसे आवाज लगाकर आने की जानकारी देना पड़ती है.

ये भी पढ़ें- शिवराज उपचुनाव वाली 27 विधानसभा को देंगे 1 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस का तंज- सिर्फ 'घोषणा वीर'


श्राद्ध पक्ष में भी कराया कौए को भोजन


वर्तमान में चल रहे 16 दिवसीय श्राद्ध पक्ष में कौए को पूर्वजों के रूप में भोजन कराने का महत्व होता है. ऐसे में इस भदौरिया दंपति के घर पर आए दिन आने वाला कौआ श्राद्धपक्ष में भी यहां पर आया. उन्होंने बताया कि कौआ उनके के हाथ से भोजन बहुत आसानी से करता है. भदौरिया दंपति इसे ही अपने पूर्वजों के निमित्त की हुई सेवा मानकर प्रतिदिन कौए को भोजन कराते हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.