शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में गुरूवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में अब कुल 306 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. जिनमें 266 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं.वहीं जिले में अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब जिले में 35 एक्टिव केस हैं, जिनमें 24 मरीजों का इलाज जिले में चल रहा है, जबकि 11 मरीजों का इलाज जिले के बाहर चल रहा है.
वहीं जिले में 4 संक्रमित मरीज मिलने के बाद से मरीजों के रिहायसी क्षेत्रों को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. मरीजों के आसपास के घरों से 30 मीटर तक आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है. वहीं पहले से घोषित कुछ कंटेनमेंट क्षेत्रों को कलेक्टर दिनेश जैन ने कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया है.
मुक्त किए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों में शाजापुर नगर की मंसूरी कॉलोनी, भंसाली नगर, शुजालपुर के पंजाबी नगर, आजाद नगर एवं वेयर हाउस के पीछे, अकोदिया के वार्ड क्रमांक 2, 9, 13 एवं दुधाना गांव, गैरखेड़ी, कैथलाय व छिलोचा शामिल है.