शाजापुर। जिले में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें चौपट हो गईं हैं. मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की शुजालपुर इकाई ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और 24 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सुजालपुर किसान संघ ने चेतावनी दी है कि दोनों सरकारें उनकी 24 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरी नहीं करती हैं, तो उग्र आंदोलन होगा.
किसानों की प्रमुख मांगें
-बारिश के चलते खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा दिया जाये.
-गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये.
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत काम कर कंपनियों की शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई हो.
-चना समेत अन्य फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये.
किसान संघ शुजालपुर अध्यक्ष चंदर सिंह सिसोदिया ने चेतावनी दी है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. बीमा कंपनी एलायंस नहीं दे रहीं हैं. सरकारों को किसानों की आवाज सुननी होगी, अगर सरकार किसानों की अनदेखी करती है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.