ETV Bharat / state

किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम, फसल बीमा की राशि दिलवाने की मांग - Farmers demanded crop insurance money

फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के चलते मक्सी में किसानों द्वारा नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया गया. जाम लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जहां समझाइश देकर समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया गया.

Farmers demand to provide crop insurance money
फसल बीमा की राशि दिलवाने की मांग
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:33 PM IST

शाजापुर। फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से मक्सी क्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया, जिसके चलते हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मक्सी क्षेत्र में किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आने से किसानों में आक्रोश देखा गया, जिसकी वजह से किसान सड़क पर आ गए और नेशनल हाईवे-52 पर चक्का जाम कर दिया.

किसानों के प्रदर्शन के चलते हाईवे के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. इधर जैसे ही हाईवे जाम की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची मक्सी पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने एक न सुनी. इसी दौरान तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके खाते में फसल बीमा की राशि शीघ्र दिलवाई जाएगी. साथ ही इसकी जांच भी की जाएगी. तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसान हाईवे से हट गए, तब कहीं जाकर हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका.

किसानों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि डाली गई, लेकिन गांव के किसी भी किसान के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आई है, जिसके चलते हाईवे पर जाम लगाया गया.

शाजापुर। फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से मक्सी क्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया, जिसके चलते हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मक्सी क्षेत्र में किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आने से किसानों में आक्रोश देखा गया, जिसकी वजह से किसान सड़क पर आ गए और नेशनल हाईवे-52 पर चक्का जाम कर दिया.

किसानों के प्रदर्शन के चलते हाईवे के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. इधर जैसे ही हाईवे जाम की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची मक्सी पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने एक न सुनी. इसी दौरान तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके खाते में फसल बीमा की राशि शीघ्र दिलवाई जाएगी. साथ ही इसकी जांच भी की जाएगी. तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसान हाईवे से हट गए, तब कहीं जाकर हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका.

किसानों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि डाली गई, लेकिन गांव के किसी भी किसान के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आई है, जिसके चलते हाईवे पर जाम लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.