शाजापुर। फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से मक्सी क्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाईवे-52 पर जाम लगा दिया, जिसके चलते हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई. मक्सी क्षेत्र में किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आने से किसानों में आक्रोश देखा गया, जिसकी वजह से किसान सड़क पर आ गए और नेशनल हाईवे-52 पर चक्का जाम कर दिया.
किसानों के प्रदर्शन के चलते हाईवे के दोनों और वाहनों की कतार लग गई. इधर जैसे ही हाईवे जाम की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर पहुंची मक्सी पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने एक न सुनी. इसी दौरान तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनके खाते में फसल बीमा की राशि शीघ्र दिलवाई जाएगी. साथ ही इसकी जांच भी की जाएगी. तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसान हाईवे से हट गए, तब कहीं जाकर हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका.
किसानों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि डाली गई, लेकिन गांव के किसी भी किसान के खाते में फसल बीमा की राशि नहीं आई है, जिसके चलते हाईवे पर जाम लगाया गया.