टीकमगढ़। शहर की पुलिस के खिलाफ कायस्थ समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. लोगों का आरोप है कि पिछले चार दिन से गायब एक युवक को खोजने में पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है. पुलिस का रवैया आम जनता के प्रति ठीक नहीं है.
गौरतलब है कि मयंक खरे नाम का युवक 25 सितंबर से घर से गायब है. जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों का आरोप है कि 5 दिन निकल जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ना ही मोबाइल ट्रेस करने में उनकी मदद की है. जिससे गुस्साए परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
वहीं एएसपी एमएल चौरसिया का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मयंक की खोजबीन कर रही है. जल्द से जल्द मयंक को खोज लिया जाएगा.