शाजापुर। जिले की सड़कों पर अव्यवस्थित यातायात एवं वाहन पार्किंग के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है, इसके कारण छोटे-छोटे विवाद भी बड़े विवाद में बदल जाते हैं. साथ ही शहर में होने वाली दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग और यातायात के नियमों का पालन नहीं करना है. इस संबंध में कलेक्टर दिनेश जैन ने अपने-अपने शहरी क्षेत्र में जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजस्व अधिकारी, पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने निर्दश दिए हैं कि शहर की सभी सड़कों पर पार्किंग प्लेस का चयन किया जाए. शहर के ऐसे चौराहे जहां पर ट्रैफिक सिग्नल का होना जरूरी है उन्हें चिन्हांकित किया जाए. ज्यादा व्यस्त रहने वाली सड़कों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित करना, ऐसे मार्गों का चयन किया जाए. शहर की सभी सड़कों और प्रमुख चौराहों पर नो पार्किंग प्लेस का चयन किया जाए और सांकेतिक बोर्ड लगाया जाएं. सभी सड़कों और प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश साफ-सुंदर अक्षरों में लिखवाकर चस्पा किए जाएं, सड़कों पर यहां-वहां घूमकर कुछ छोटे व्यापारी जैसे सब्जी ठेला, फल ठेला और अन्य सामग्री जो ठेले के माध्यम से बिक्री करते हैं, उनके लिए एक निश्चित स्थान का चयन कर इन्हें चयनित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.
तो होगी चालानी कार्रवाई
कलेक्टर ने नगर की सभी सड़कों पर ऐसे दुकानदार, जिनके द्वारा दुकान के बाहर अवैध रूप से सड़क पर सामान रखा हुआ है, उनको चेतावनी के साथ तत्काल हटवाया जाए. नगर में यातायात नियमों का पालन, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करना, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों को बैठने, चार पहिया वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, नाबालिग का वाहन चलाना, इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देना और जरूरी दस्तावेज वाहन चलाते समय साथ में न रखने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की जाए. कलेक्टर ने इन बिंदुओं के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से 14 सितंबर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.