शाजापुर। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बुधवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिले के लाल घाटी में ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया. रोजगार मेले में 268 युवाओं ने पंजीयन कराया गया. जिनमें से 229 युवाओं का विभिन्न कम्पनियों और संस्थाओं द्वारा चयन किया गया.
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड धीरेंद्र कोरी, आरसेटी डायरेक्टर एम एल वर्मा, एनआरएलएम जिला प्रबंधक महेंद्र व्यास, जिला प्रबंधक कौशल विकास बलवंत सितोले ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.