शाजापुर। शुजालपुर स्थित सिद्दनाथ स्वप्नसिटी कॉलोनी के रहवासियों और नई तैयार की जा रही स्वप्नसिटी-2 के डेवलपर्स के बीच उपजे विवाद का हल अब तक नहीं हो पाया है. इस बावत रहवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन राजस्व की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते कॉलोनीवासियों ने सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई कैम्पस को कवर करने वाली टूटी दीवार की लकड़ियों की फेंसिंग कर दी.
स्वप्नसिटी-2 के डेवलपर्स ने पूर्व में बसाई गई कॉलोनी से बाइपास की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया था और गड्ढा खोदकर दीवार गिरने की तैयारी थी. जिसका रहवासियों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था, उसके बाद आवागमन निर्धारित गेट से शुरू हो गया था. लेकिन कॉलोनी परिसर को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई दीवार का हिस्सा जो तोड़ा गया था. उसे बंद नहीं होते देख सोमवार को बड़ी संख्या में रहवासी एकत्रित हुए और टूटी दीवार की लकड़ियों से फेंसिंग कर रास्ता बंद किया.