ETV Bharat / state

बाढ़ से बेहाल लोगों ने बारिश रोकने के लिए किया टोटका, निकाली जीवित व्यक्ति की शव यात्रा

शाजापुर में बारिश से लोग परेशान हैं. यहां कई गांवों में बाढ़ के हालात हैं. अब बारिश रुकवाने के लिए लोगों ने एक नया टोटका निकाला है, जिसमें जीवित व्यक्ति की शव यात्रा पूरे गांव में ढोल-धमाके के साथ निकाली गई.

बारिश रुकवाने के लिए निकाली जीवित व्यक्ति की शव यात्रा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 2:13 PM IST

शाजापुर। अच्छी बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी और गधे की बारात निकालने जैसे टोने-टोटके तो सुने होंगे, लेकिन जब वही बारिश चिंता और परेशानी का कारण बन गई, तो इसे रोकने के लिए लोगों ने फिर एक टोटका कर डाला है. शाजापुर के ग्राम काली सिंध में जीवित व्यक्ति की शव यात्रा पूरे गांव में ढोल-धमाके के साथ निकाली गई और श्मशान तक ले जाया गया. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी.

बारिश रुकवाने के लिए निकाली जीवित व्यक्ति की शव यात्रा

लगातार हो रही बारिश से अब लोग परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर रहा है, जिससे किसानों को फसलों की चिंता है. जिसके चलते बारिश रुकवाने के लिए ग्राम काली सिंध के लोगों ने एक नया टोटका निकाला है. जिसमें जीवित व्यक्ति को अर्थी पर बैठाकर पूरे गांव में शव यात्रा निकाली गई. ढोल-धमाके के साथ नाचते हुए शव यात्रा को श्मशान घाट तक ले जाया गया.

शाजापुर। अच्छी बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी और गधे की बारात निकालने जैसे टोने-टोटके तो सुने होंगे, लेकिन जब वही बारिश चिंता और परेशानी का कारण बन गई, तो इसे रोकने के लिए लोगों ने फिर एक टोटका कर डाला है. शाजापुर के ग्राम काली सिंध में जीवित व्यक्ति की शव यात्रा पूरे गांव में ढोल-धमाके के साथ निकाली गई और श्मशान तक ले जाया गया. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी.

बारिश रुकवाने के लिए निकाली जीवित व्यक्ति की शव यात्रा

लगातार हो रही बारिश से अब लोग परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर रहा है, जिससे किसानों को फसलों की चिंता है. जिसके चलते बारिश रुकवाने के लिए ग्राम काली सिंध के लोगों ने एक नया टोटका निकाला है. जिसमें जीवित व्यक्ति को अर्थी पर बैठाकर पूरे गांव में शव यात्रा निकाली गई. ढोल-धमाके के साथ नाचते हुए शव यात्रा को श्मशान घाट तक ले जाया गया.

Intro:शाजापुर। बारिश रुकवाने के लिए अब लोगों ने एक नया टोटका निकाला है .जिसमें जीवित व्यक्ति की शव यात्रा पूरे गांव में ढोल धमाके के साथ निकाली गई और श्मशान तक ले जाया गया.Body:

लगातार हो रही बारिश ने सभी लोगों को परेशान करके रखा हुआ है .सभी लोगों को अपनी अलग चिंता व परेशानियां है .किसानों को फसलों की चिंता है .गांव में पानी घुसने का डर है.
इन सबके बीच लोग अलग-अलग तरह के जतन व टोटके कर रहे हैं. क्योंकि भारत मान्यताओं का देश है .यहां अलग-अलग प्रकार की मान्यताएं व प्रथा है.
शाजापुर की काली सिंध गांव में लोगों ने बारिश को रुकवाने के लिए एक अलग ही प्रकार का टोटका निकाला.
जिसमें जीवित व्यक्ति को श्यया पर बिठाकर पूरे गांव में उस की शव यात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ उसके शव यात्रा को श्मशान घाट तक ले जाएगा. लोगों का ऐसा मानना कि ऐसा करने से बारिश रुक जाती हैं.Conclusion:





जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.