शाजापुर। अच्छी बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी और गधे की बारात निकालने जैसे टोने-टोटके तो सुने होंगे, लेकिन जब वही बारिश चिंता और परेशानी का कारण बन गई, तो इसे रोकने के लिए लोगों ने फिर एक टोटका कर डाला है. शाजापुर के ग्राम काली सिंध में जीवित व्यक्ति की शव यात्रा पूरे गांव में ढोल-धमाके के साथ निकाली गई और श्मशान तक ले जाया गया. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी.
लगातार हो रही बारिश से अब लोग परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर रहा है, जिससे किसानों को फसलों की चिंता है. जिसके चलते बारिश रुकवाने के लिए ग्राम काली सिंध के लोगों ने एक नया टोटका निकाला है. जिसमें जीवित व्यक्ति को अर्थी पर बैठाकर पूरे गांव में शव यात्रा निकाली गई. ढोल-धमाके के साथ नाचते हुए शव यात्रा को श्मशान घाट तक ले जाया गया.