ETV Bharat / state

शाजापुर: शासकीय महकमों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, लापरवाही पड़ रही भारी

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:00 PM IST

शाजापुर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी चपेट में प्रशासनिक अधिकारी भी आने लगे हैं. लोगों की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है, जिसकी वजह से जिले में संक्रमितओं की संख्या 909 हो चुकी है. पढ़िए पूरी खबर...

शाजापुर कोरोना अपडेट
शाजापुर कोरोना अपडेट

शाजापुर। शाजापुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा रोग को लेकर अभी भी कई लोग लापरवाह हैं. उधर प्रशासन ने भी रहवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. संक्रमण का दायरा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना बढ़ रहा है. जिले में शासकीय महकमों में भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही बैंक कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शुजालपुर में एक दिवस पहले जिस 60 वर्षीय पाटीदार कॉलोनी निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी बुधवार को इस रोग के कारण मृत्यु हो गई.

जानकारी के अनुसार इस महिला की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके चलते 26 सितम्बर को सैंपल लिया गया था और 29 को पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई. महिला का उपचार घर पर ही चल रहा था और बुधवार को अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद मौत हो गई. शुजालपुर अनुविभागीय में सितम्बर माह में पांच महिलाओं की कोरोना रोग के संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है.

बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क के लापरवाही के साथ घूम रहे हैं, तो प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी भी नगर में पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनका उपचार अभी चल रहा है.

उधर, न्यायालय में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया. जानकारी के अनुसार तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 में कार्यरत एक कर्मचारी को बुखार आने के कारण कोविड जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तृतीय व्यवहार न्यायालय कक्ष सील करने के आदेश जारी किए. साथ ही प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त न्यायालय को तत्काल सावधानी पूर्वक सैनिटाइज कराएं, जो कर्मचारी उनके न्यायालय में कर्तव्य पर पदस्थ रहे, वे अपनी जांच कराकर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही कर्तव्य पर उपस्थित हों. तब तक के लिए उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है.

जिले में बुधवार को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 12 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 909 हो चुकी है. जिसमें 766 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि जिले में 131 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार शाजापुर जिले के कोविड केयर सेंटरों पर किया जा रहा है.

शाजापुर। शाजापुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस जानलेवा रोग को लेकर अभी भी कई लोग लापरवाह हैं. उधर प्रशासन ने भी रहवासियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है. संक्रमण का दायरा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना बढ़ रहा है. जिले में शासकीय महकमों में भी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही बैंक कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शुजालपुर में एक दिवस पहले जिस 60 वर्षीय पाटीदार कॉलोनी निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसकी बुधवार को इस रोग के कारण मृत्यु हो गई.

जानकारी के अनुसार इस महिला की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके चलते 26 सितम्बर को सैंपल लिया गया था और 29 को पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई. महिला का उपचार घर पर ही चल रहा था और बुधवार को अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद मौत हो गई. शुजालपुर अनुविभागीय में सितम्बर माह में पांच महिलाओं की कोरोना रोग के संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है.

बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क के लापरवाही के साथ घूम रहे हैं, तो प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. मरीजों का उपचार करने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी भी नगर में पॉजिटिव हो चुके हैं, जिनका उपचार अभी चल रहा है.

उधर, न्यायालय में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया. जानकारी के अनुसार तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 में कार्यरत एक कर्मचारी को बुखार आने के कारण कोविड जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तृतीय व्यवहार न्यायालय कक्ष सील करने के आदेश जारी किए. साथ ही प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त न्यायालय को तत्काल सावधानी पूर्वक सैनिटाइज कराएं, जो कर्मचारी उनके न्यायालय में कर्तव्य पर पदस्थ रहे, वे अपनी जांच कराकर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही कर्तव्य पर उपस्थित हों. तब तक के लिए उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है.

जिले में बुधवार को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं 12 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 909 हो चुकी है. जिसमें 766 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं, जबकि जिले में 131 लोग संक्रमित हैं, जिनका उपचार शाजापुर जिले के कोविड केयर सेंटरों पर किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.