शाजापुर। कृषि कानून और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने आज बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन दिया. धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को जमकर कोसा. इस प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, पूर्व पार्षद सचिन पाटीदार, पार्षद राजेश पारछे, पार्षद मूसा आजम खान, पार्षद सत्या वात्रे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पेश किया गया है, जिससे किसानों की जमीन और फसल पर प्राइवेट सेक्टर का कब्जा हो जाएगा. इसका खामियाजा देश के किसानों को भुगतना पड़ेगा. साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर के भी दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
चुनाव की सुगबुगाहट से बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी
आगामी दिनों में नगर पालिका चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर शहर के 29 वार्डों के कई दावेदार नेता धरना आंदोलन में शामिल रहे.