शाजापुर। एडीएम मंजूषा विक्रांत राय द्वारा मारे गए थप्पड़ मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. मुस्लिम समाज और कांग्रेस पार्टी की ओर से एडीएम के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम, कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक शिकायतें दी जा रही हैं. वहीं, भाजपाई इस कार्रवाई को सही करार देकर सोशल मीडिया पर कैम्पेनिंग चला रहे हैं.
एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दरअसल, कांग्रेसी सोशल मीडिया के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से भी एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो वही पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने भी इस मामले में नाराजगी जाहिर की है. मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें इस तरह के कृत्य के लिए संबंधित अधिकारी एडीएम मंजूषा विक्रांत राय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने कही ये बात
बता दें कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन ने इस घटना को निंदनीय करार दिया है. साथ ही कहा कि स्वाभाविक है कि कोरोना की इस लड़ाई के दौरान अधिकारी वर्ग में कई तरह के तनाव देखे जा सकते हैं.एडीएम इस मामले में अगर खेद भी व्यक्त कर दें, तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो सकता है, नहीं तो कार्रवाई नहीं होने तक कांग्रेस सख्त विरोध करेगी. वहीं, इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला और मामले में कार्रवाई की मांग की है.
ADM का थप्पड़ कांड! कांग्रेस ने कहा- किसी को इसका अधिकार नहीं, केस दर्ज हो
कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
मुस्लिम समाज और कांग्रेस के आक्रोशित रवैया के चलते भाजपा पार्टी अब एडीएम मंजूषा विक्रांत राय के समर्थन में आई है. बीजेपी सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग चलाकर एडीएम की कार्रवाई को सही ठहरा रही है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर भाजपाई और कांग्रेसियों में जंग छिड़ गई है.