शाजापुर। जिले के नयापुरा इलाके में भीड़ इकट्ठा नहीं करने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव होने लगा. दोनों ओर से आधे घंटे तक पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना लगते ही, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला.
ये है पूरा मामला
कोरोना वायरस के चलते लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन रात के समय नयापुरा इलाके में एक पक्ष के बड़ी संख्या में युवक चौराहें पर इकट्ठा हो गए, जिन्हें कुछ लोगों द्वारा एक साथ खड़े होने के लिए मना किया गया, बात नहीं मानने पर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद पथराव में बदल गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए.
विवाद के बाद पूरे शहर में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई है. विगत एक साल में शहर में यह पथराव की पांचवीं घटना है. छोटी-मोटी बात पर विवाद विकराल रूप ले लेता है, जिसमें पथराव सहित हाथापाई हो जाती है. आए दिन होने वाले पथराव से शहरवासी डरे हुए हैं. इस घटना में पथराव करने वाले कुछ लोगों को पुलिस द्वारा राउंड अप भी किया गया. फिलहाल इस मामले के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.