ETV Bharat / state

Panchayat Election MP 2022: शाजापुर की बाईहेड़ा पंचायत में सरपंच बनने के लिए सास-बहू में टक्कर - शाजापुर की बाईहेड़ा पंचायत में सास बहू

शाजापुर जनपद पंचायत के ग्राम बाईहेड़ा में सरपंच पद के लिए सास-बहू में रोचक मुकाबला है. सास- बहू एक- दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. पिता व पुत्र अपनी-अपनी पत्नी को सरपंच बनाने के लिए लगातार ढेर सारे जतन कर रहे हैं. (Competition Saas and Bahu for sarpanch) (Sarpanch election interesting in Baihera Shajapur)

Sarpanch election interesting in Baihera Shajapur
सरपंच बनने के लिए सास बहू में टक्कर
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:40 PM IST

उज्जैन। शाजापुर जिले के ग्राम बाईहेड़ा में सरपंच पद के लिए यहां से सास धापूबाई और बहू मांगूबाई के अलावा एक और प्रत्याशी कांताबाई भी चुनाव मैदान में हैं. यहां सरपंच पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं. इस ग्राम पंचायत में 1500 से ज्यादा मतदाता हैं, जो सास- बहू और एक अन्य उम्मीदवार में से किसी एक को चुनेंगे. सास -बहू के मुकाबले में यह देखना है मतदाता दोनों में से जीत का सेहरा किसे बांधते हैं या फिर इन दोनों के मुकाबले में तीसरे प्रत्याशी को मौका देते हैं.

सरपंच बनने के लिए सास बहू में टक्कर

सास बहू की टक्कर, असली लड़ाई पिता- पुत्र में : यहां चुनावी मैदान में तो सास व बहू हैं, लेकिन प्रतिष्ठा पिता- पुत्र की दांव पर लगी है. दोनों ही अपनी पत्नियों को जिताने के लिए लगे हैं. एक ही मकान में पिता- पुत्र दोनों अलग-अलग रहते हैं और दोनों ही पत्नियों को आमने सामने चुनाव मैदान में उतारने के लिए अलग- अलग कारण बता रहे हैं.

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण का मतदान खत्म, 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों में हुई वोटिंग, युवाओं से लेकर 116 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

पिता व पुत्र के अपने-अपने तर्क : पुत्र कैलाश गोस्वामी ने बताया कि उसने पत्नी को इसलिए चुनाव मैदान में उतारा क्योंकि मेरी माता बुजुर्ग और अशिक्षित हैं. इसलिए ग्रामीणों के कहने पर पत्नी को चुनाव लड़वा रहा हूं. गांव के विकास के लिए यह कदम उठाया. वहीं, पिता ने कहा मैं पहले भी ढाई साल सरपंच रहा हूं और मुझे गांव का विकास करना है. सास- बहू के मुकाबले में ईमानदारी की जीत होगी. (Competition Saas and Bahu for sarpanch) (Sarpanch election interesting in Baihera Shajapur)

उज्जैन। शाजापुर जिले के ग्राम बाईहेड़ा में सरपंच पद के लिए यहां से सास धापूबाई और बहू मांगूबाई के अलावा एक और प्रत्याशी कांताबाई भी चुनाव मैदान में हैं. यहां सरपंच पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हैं. इस ग्राम पंचायत में 1500 से ज्यादा मतदाता हैं, जो सास- बहू और एक अन्य उम्मीदवार में से किसी एक को चुनेंगे. सास -बहू के मुकाबले में यह देखना है मतदाता दोनों में से जीत का सेहरा किसे बांधते हैं या फिर इन दोनों के मुकाबले में तीसरे प्रत्याशी को मौका देते हैं.

सरपंच बनने के लिए सास बहू में टक्कर

सास बहू की टक्कर, असली लड़ाई पिता- पुत्र में : यहां चुनावी मैदान में तो सास व बहू हैं, लेकिन प्रतिष्ठा पिता- पुत्र की दांव पर लगी है. दोनों ही अपनी पत्नियों को जिताने के लिए लगे हैं. एक ही मकान में पिता- पुत्र दोनों अलग-अलग रहते हैं और दोनों ही पत्नियों को आमने सामने चुनाव मैदान में उतारने के लिए अलग- अलग कारण बता रहे हैं.

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण का मतदान खत्म, 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों में हुई वोटिंग, युवाओं से लेकर 116 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

पिता व पुत्र के अपने-अपने तर्क : पुत्र कैलाश गोस्वामी ने बताया कि उसने पत्नी को इसलिए चुनाव मैदान में उतारा क्योंकि मेरी माता बुजुर्ग और अशिक्षित हैं. इसलिए ग्रामीणों के कहने पर पत्नी को चुनाव लड़वा रहा हूं. गांव के विकास के लिए यह कदम उठाया. वहीं, पिता ने कहा मैं पहले भी ढाई साल सरपंच रहा हूं और मुझे गांव का विकास करना है. सास- बहू के मुकाबले में ईमानदारी की जीत होगी. (Competition Saas and Bahu for sarpanch) (Sarpanch election interesting in Baihera Shajapur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.