शिवपुरी। 74वें स्वतंत्रता दिवस पर शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने झंडारोहण कर जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से अनुग्रह पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाकर रखने की अपील की.
कलेक्टर अनुग्रह पी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कोरोना पर विजय पाना है तो सभी से यही अपील रहेगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करें और मुंह पर मास्क लगाकर रखें. घर से बाहर निकलते समय किसी भी चीज ना छूएं और बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर करें.
वहीं उन्होनें कोरोना वॉरियर्स से कहा कि आप सभी अपनी जान की परवाह किए बिना इस महामारी के दौर में काम कर रहे हैं. आप भी अपना विशेष ध्यान रखें. अपनी ड्यूटी से जाने के बाद घर पर जाने से पहले अपने आप को सैनिटाइज करें. ड्रेस को चेंज करें अपना पर्स मोबाइल को भी सैनिटाइज करें इसके बाद घरवालों से मिले.