शाजापुर। शहर के ठुकराना गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर मिनी ट्रक पलट गया, जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोटें आ गयीं. ड्राइवर को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया है.
आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से मिनी ट्रक चला रहा था. जिसके चलते अनियंत्रित होकर पलट गया. ड्राइवर का नाम कल्लू है, जो ग्वालियर का रहने वाला. ट्रक पलटने से कल्लू को गंभीर चोटें आई है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कल्लू ड्राइवर को इलाज के लिए शहर के शासकीय अस्पताल भीमराव अंबेडकर में पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की.