शाजापुर। कभी-कभी लोगों को जरा सी लापरवाही की बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ऐसी ही कीमत मोहन बड़ोदिया तहसील के देवली गांव के युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. जिसमें युवक तालाब में नहाते वक्त उसमें जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव की तलाश में जुट गई. 18 घंटे चले सर्च ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया. जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया. मृतक की पहचान घनश्याम पिता देवी सिंह के रुप में हुई है .