शाजापुर। कामदीपुरा क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है.
जानकारी के अनुसार कामदीपुरा क्षेत्र में युसूफ और मकसूद मजाक कर रहे थे. मजाक-मजाक में उनकी बातों ने विवाद को रुप ले लिया. मकसूद के भाइयों ने युसूफ को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. दोनों पक्षों को गंभीर चोटे आई हैं. जिनको जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
एक पक्ष में युसूफ, साबिर, सदमा और घायल को हाथ सिर में चोट आई है. दूसरे पक्ष में मकसूद और आहद को हल्की चोटें आई हैं. दोनों पक्षों पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.