शाजापुर। कोरोना काल के चलते जब बीकेएसएन कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई थी. लेकिन उस समय कम ही संख्या में छात्र ऑन लाइन क्लासेस में रुचि ले रहे थे. लेकिन अब कॉलेज के करीब 2 हजार स्टूडेंट ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे हैं.
शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित बीकेएसएन लीड कॉलेज में करीब 30 प्रोफेसरों द्वारा प्रतिदिन बीएससी, एमएससी, बीकॉम, एमकॉम, बीए और एमए और प्लेन कोर्सेस की ऑन लाइन क्लास ली जा रही है. जिसमें कॉलेज के करीब 2 हजार छात्र प्रतिदिन ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे हैं. शुरुआत में स्टूडेंट की रुचि ऑनलाइन क्लास में कम ही थी. लेकिन समय के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस में कॉलेज स्टूडेंट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तो वहीं स्टूडेंट की बढ़ती संख्या को देख प्रोफेसर भी उत्साह के साथ छात्रों को पढ़ाते कॉलेज रूम दिखाई दे रहे है.
ऑनलाइन क्लासेस से ग्रामीण छात्रों को फायदा
ऑनलाइन क्लास का ग्रामीण छात्रों को ज्यादा फायदा मिल रहा है. पहले ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं अपने पर्सनल वाहन या बसों से कॉलेज आते थे, तो वहीं कुछ शहर में रूम किराए से लेकर पढ़ाई करते थे. लेकिन ऑनलाइन क्लॉस से ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को अब किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है. वे अपने गांव में रहकर ही ऑनलाइन क्लास से शिक्षा ले रहे हैं. यही कारण है कि ऑनलाइन क्लासेस में ग्रामीण अंचल के छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है.