शाजापुर। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा शाजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान प्रभात झा ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'कांग्रेस ये घोषणा करे कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नहीं मानते'. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि देश में जो भी हिंसा हुई है, वह कांग्रेस की सोची समझी साजिश है.
प्रभात झा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को देश नहीं दिखता, उन्हें सोनिया गांधी दिखतीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा हम संघीय प्रणाली में रहते हैं, जिसमें दोनों सदनों से पारित कानूनों को राज्य सरकार को भी मान्यता देनी पड़ती है. झा ने कहा 'हमको भारत माता को प्रसन्न करना है और उन्हें सोनिया माता को प्रसन्न करना है'.
प्रभात झा ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक राहुल गुट के आदमी हैं और बेटे के गुट का काम शुरु हो गया है. उन्होंने कहा, सिंधिया को 10-12 तबादला करवाना हो तो वह दबाव बनाने का काम शुरु कर देते हैं. उन्होंने बैलेट पेपर से नगर निकाय चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर भी बड़ा हमला किया, कहा कि 'कांग्रेस का तो फंडा है, जीत जाओ तो राम-राम, हार जाओ तो मशीन खराब'