शाजापुर। शुजालपुर में सावन के दूसरे सोमवार को भी क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना करते हुए अभिषेक किया. शाम को बाबा भोलेनाथ नगर में भ्रमण पर निकले. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और पालकी उठाने वालों ने भी मास्क पहने हुए थे.
शुजालपुर स्थित प्राचीन जटाशंकर महादेव मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. जहां जमधड़ नदी के जल से मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई. साथ नगर में भगवान भोलेनाथ की सवारी निकाली गई. जिसमें शामिल हुए भक्त मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. हालांकि कुछ स्थानों पर इस दौरान भीड़ भी नजर आई.