शाजापुर। राजस्थान में जारी सिसायी उठापटक का असर शाजापुर के उपड़ी गांव में दिख रहा है. यहां अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना और गुर्जर समाज के लोगों ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गहलोत ने सचिन पायलट के साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया है.
गुर्जर समाज के लोगों ने बताया कि उनकी समाज के नेता सचिन पायलट के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा द्वेषतापूर्ण व्यवहार कर उनके राजनीतिक भविष्य को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उसे गुर्जर समाज सहन नहीं करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जो भी नेता सचिन पायलट का राजनीतिक भविष्य खत्म करने की साजिश करेगा. उसके खिलाफ समूचा गुर्जर समाज खड़ा रहेगा.
राजस्थान में हो रहे घटनाक्रम के विरोध में अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे. लोगों का कहना है कि जो भी उनके साथ ऐसा व्यवहार करेगा वे खिलाफ आवाज उठाएंगे.