शाजापुर। एक नशेड़ी युवक ने कोतवाली थाने में जमकर उत्पात मचाया. काछीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले दीपक शर्मा ने नशे की हालत में पहले मंगलनाथ मंदिर के पास उत्पात मचाया, जिसके बाद पुलिस उसे ताने ले आयी जहां उसने फिर थाने में भी खूब उत्पात मचाया.
सिटी कोतवाली टीआई विवेक गुप्ता ने बताया कि काछीवाड़ा का रहने वाला दीपक शर्मा मंगलनाथ मंदिर के पास में नग्न होकर उत्पात मचा रहा था. जिसे पुलिस थाने ले आई तो यहां पर भी उसने खूब उत्पात मचाया. वह थाने के अंदर भी लोगों से गाली गलौज करता रहा.
पुलिस के अनुसार दीपक शर्मा रोज नशा करता है और आदतन रोजाना ऐसी ही नौटंकी करता रहता है. फिलहाल पुलिस उसका मेडिकल करवा रही है. आगे इस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.