शाजापुर(shajapur)। पुरानी रंजिश के चलते जिले के सेतखेड़ी गांव में सोते हुए युवक पर एसिड फैंकने का मामला सामने आया है. आरोपी मेहरबान सिंह ने पुराने विवाद के चलते पीड़ित पर एसिड से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित की आंखे , चेहरा और पेट बुरी तरह झुलस गया. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. आरोपी को बेरछा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया है.
विवाद के चलते आरोपी फेंका तेजाब
जिले में शनिवार को बेरछा पुलिस ने बिरगोद रेलवे फाटक के पास से मेहरबान सिंह को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान मेहरबान सिंह ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने सोते हुए महेश पर एसिड से हमला कर दिया . बेरछा पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
रंगदारी में दो पक्षों में विवाद, बाइक को किया आग के हवाले
यहां था पूरा मामला
बेरछा पुलिस थाना प्रभारी रवि भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जून की रात को ग्राम सेतखेड़ी में अपने घर के आंगन में पीड़ित सो रहा था. उसी दौरान आरोपी मेहरबान सिंह ने उसके ऊपर एसिड से हमला कर दिया. एसिड अटैक में महेश की आंखे, चेहरा और पेट बूरी तरह से झूलस गया था. जिसके बाद क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने आरोपी को पकडने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन भी दिया .