ETV Bharat / state

शाजापुर में मिले 46 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंंकड़ा पहुंचा 652

शनिवार को शाजापुर जिले में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पर भर्ती कराया गया.

46 new Corona positives found in Shajapur
शाजापुर में मिले 46 नए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:34 PM IST

शाजापुर। कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोविड नोडल अधिकारी जूही गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शनिवार को अभी तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. शनिवार को जिले में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पर भर्ती कराया गया.

46 new Corona positives found in Shajapur
कंटेनमेंट जोन में मौजूद अधिकारियों की टीम

कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण
कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम खेड़ा बमोरी, शाजापुर के आदर्श नवीन नगर, सोमवारिया और भंसाली मोहल्ला क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से पॉजिटिव आए व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों से चर्चा की और उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी. कलेक्टर ने कहा कि वे घर से बाहर नहीं निकलें. आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने के लिए ग्राम के सरपंच व सचिवों को फोन से सूचना दें. साथ ही स्वास्थ्य खराब लगने की दशा में तत्काल फीवर क्लीनिक पर जाकर चेकअप करवाएं.

46 new Corona positives found in Shajapur
शाजापुर में मिले 46 नए कोरोना पॉजीटिव

46 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 652 पर पहुंच गया है, हालांकि इनमें से 465 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद 179 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटरो पर चल रहा है, जबकी जिले में 8 लोग कोरोना के चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 2347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 85,966 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 728 हो गया है.

शाजापुर। कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोविड नोडल अधिकारी जूही गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शनिवार को अभी तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. शनिवार को जिले में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पर भर्ती कराया गया.

46 new Corona positives found in Shajapur
कंटेनमेंट जोन में मौजूद अधिकारियों की टीम

कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण
कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम खेड़ा बमोरी, शाजापुर के आदर्श नवीन नगर, सोमवारिया और भंसाली मोहल्ला क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से पॉजिटिव आए व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों से चर्चा की और उन्हें घर में ही रहने की हिदायत दी. कलेक्टर ने कहा कि वे घर से बाहर नहीं निकलें. आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने के लिए ग्राम के सरपंच व सचिवों को फोन से सूचना दें. साथ ही स्वास्थ्य खराब लगने की दशा में तत्काल फीवर क्लीनिक पर जाकर चेकअप करवाएं.

46 new Corona positives found in Shajapur
शाजापुर में मिले 46 नए कोरोना पॉजीटिव

46 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 652 पर पहुंच गया है, हालांकि इनमें से 465 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद 179 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड केयर सेंटरो पर चल रहा है, जबकी जिले में 8 लोग कोरोना के चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 2347 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 85,966 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 37 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार 728 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.