शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए 6 दोस्त बनास नदी में बह गए, जिनमें से 3 युवक तो किसी तरह बाहर आ गए जबकी 3 लापता हो गए हैं. सभी दोस्त नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे और एंजॉय कर रहे थे तभी अचानक से नदी में पानी का तेज बहाव आ गया और युवक समझ नहीं पाए. सभी दोस्त बहने लगे इस दौरान दो दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी के किनारे सुरक्षित निकल आए, वहीं एक अन्य दोस्त नदी के किनारे लगे एक पेड़ की टहनी पकड़कर जैसे-तैसे पेड़ पर चढ़ गया, जिसे बाद में पुलिस ने नाव की मदद से रेस्क्यू कर निकाल लिया, 3 अन्य दोस्त लापता हो गए हैं उनका अब तक पता नहीं चला है.
3 दोस्तों की तलाश जारी: तीन दोस्त लापता हुए हैं उसमें शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी और प्रियांशु तिवारी हैं. ब्यौहारी पुलिस के साथ ही बचाव दल रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. उन तीनों युवकों की तलाश जारी है कि आखिर वह बहकर कहां गए हैं. मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर वारसी का कहना है कि पिकनिक मनाने बनास नदी में 6 युवक गए थे पानी के तेज बहाव में बह गए थे तीन सुरक्षित हैं तीन लापता है जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है कि जल्द से जल्द उनका भी रेस्क्यू कर लिया जाए.
Also Read |
बरसात में पिकनिक मनाना खतरनाक: गौरतलब है कि इन दिनों बारिश अच्छी हो रही है झमाझम बरसात की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और थोड़ी सी भी बारिश अगर होती है तो नदी उफान पर फिर से आ जाते हैं क्योंकि पहले ही बरसात के शुरुआत में ही अच्छी खासी बारिश हुई है जिसकी वजह से पहले ही नदी नाले भरे हुए हैं. थोड़ी सी बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, ऐसे ही अचानक बनास नदी में जलस्तर बढ़ा और पिकनिक मनाने गए 6 युवक नदी में बह गये, फिलहाल इस तरह की घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस रेस्क्यू करने में लगी हुई है तीन युवक कहां गए अब तक पता नहीं चला है.