शहडोल। मथुरा से छतरपुर लौट रही बस के पटलने के बाद अब शहडोल जिले में भी एक बस हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना में बस में बैठे 20 लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बस में कुल 40 लोग सवार थे. बस मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने जा रही थी.
इसी दौरान सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट के पास हादसा हो गया. बस बुरहानपुर से सिंगरौली की तरफ जा रही थी. घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
बताया गया है कि कुछ मजदूर जलगांव से पैदल ही आ रहे थे. जब मजदूर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर पहुंचे तो उन्हें बस में बिठाया गया. बस का नबंर एमपी 12 पी 0901 बताया गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते मजदूरों की घर वापसी कराई जा रही है. इससे पहले उत्तरप्रदेश के मथुरा से छतरपुर लौट रहे छह मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. मजदूर बस में सवार थे. उसके बाद ये घटना भी सामने आयी है.