ETV Bharat / state

Women T-20 World Cup: पूजा वस्त्रकार और फैंस को झटका, बीमारी के चलते सेमीफाइनल से हुईं बाहर

मध्यप्रदेश और खासकर शहडोल के लिए आज बड़ा दिन था. शहडोल की पूजा वस्त्रकार को आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ रही है, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण अंतिम समय में पूजा को टीम से बाहर होना पड़ा. स्वयं पूजा और उनके एमपी के प्रशंसकों को इस खबर से बड़ा आघात लगा है.

women t 20 world cup
पूजा वस्त्रकार और फैंस को झटका, बीमारी के चलते सेमीफाइनल से हुईं बाहर
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 6:15 PM IST

शहडोल। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है. इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर शुरू होगा. इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के क्रिकेट फैंस की भी नजर थी, क्योंकि शहडोल की पूजा वस्त्रकार इस मैच में खेल रहीं थीं. मैच से कुछ घंटे पहले ही इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले से पूजा वस्त्रकार बाहर हो गईं. पूजा वस्त्रकार और उनके साथ मध्यप्रदेश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस खबर से बड़ा झटका लगा है. पूजा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा.

डॉक्टरों ने अनफिट घोषित कियाः देखा जाए तो आज गुरुवार का दिन मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए बेहद खास दिन था. इस आदिवासी इलाके की सभी लड़कियों की नजर अपने यहां की उभरती स्टार पूजा वस्त्रकार पर टिकी हुईं थीं. पूजा के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस बुरी खबर से बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले डॉक्टरों और फीजियों की टीम ने पूजा वस्त्रकार का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मैच के लिए अनफिट घोषित कर दिया. जिसके चलते उन्हें अंतिम समय में एकादश से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार पूजा को अपर रेस्पीरेटरी ट्रैक्ट इन्फेंक्शन होने के कारण सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. इस संक्रमण के चलते व्यक्ति को श्वांस लेने में दिक्कत होती है.

टीम के लिहाज से भी बड़ा झटकाः पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में वह अहम भूमिका निभा सकतीं थीं. पूजा दायें हाथ की गेंदबाज हैं और दाहिने हाथ से ही बल्लेबाजी करतीं हैं. फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 के लिहाज से हरफमौला खिलाड़ी किसी भी टीम में विजयी योगदान देने में सक्षम होते हैं. भारतीय टीम के लिहाज से देखा जाए तो पूजा के टीम से बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है. अब टीम का सारा दारोमदार स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर आ गया है.

Must Read: पूजा वस्त्रकार से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

मौजूदा टूर्नामेंट में पूजा का प्रदर्शनः मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम से अबतक सभी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी. हालांकि इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का तो ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाजी उन्होंने की है मौजूदा टूर्नामेंट में पूजा वस्त्रकार ने 4 मैच में 2 विकेट निकाले हैं, तो वही दो बार बल्लेबाजी के लिए आई हैं. दोनों बार दो 2 रन बनाकर नाबाद रही हैं. भले ही पूजा वस्त्रकार को विकेट कम मिले हैं लेकिन इन्होंने गेंदबाजी काफी किफायती की थी. टी-20 क्रिकेट में अगर इकोनॉमिकल तौर पर आप बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो मैच में उसका बहुत असर देखने को मिलता है.

शहडोल। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाना है. इस मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर शुरू होगा. इस मुकाबले में मध्यप्रदेश के क्रिकेट फैंस की भी नजर थी, क्योंकि शहडोल की पूजा वस्त्रकार इस मैच में खेल रहीं थीं. मैच से कुछ घंटे पहले ही इस अहम सेमीफाइनल मुकाबले से पूजा वस्त्रकार बाहर हो गईं. पूजा वस्त्रकार और उनके साथ मध्यप्रदेश के सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस खबर से बड़ा झटका लगा है. पूजा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ा.

डॉक्टरों ने अनफिट घोषित कियाः देखा जाए तो आज गुरुवार का दिन मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए बेहद खास दिन था. इस आदिवासी इलाके की सभी लड़कियों की नजर अपने यहां की उभरती स्टार पूजा वस्त्रकार पर टिकी हुईं थीं. पूजा के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस बुरी खबर से बड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले डॉक्टरों और फीजियों की टीम ने पूजा वस्त्रकार का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मैच के लिए अनफिट घोषित कर दिया. जिसके चलते उन्हें अंतिम समय में एकादश से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार पूजा को अपर रेस्पीरेटरी ट्रैक्ट इन्फेंक्शन होने के कारण सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा. इस संक्रमण के चलते व्यक्ति को श्वांस लेने में दिक्कत होती है.

टीम के लिहाज से भी बड़ा झटकाः पूजा वस्त्रकार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में वह अहम भूमिका निभा सकतीं थीं. पूजा दायें हाथ की गेंदबाज हैं और दाहिने हाथ से ही बल्लेबाजी करतीं हैं. फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 के लिहाज से हरफमौला खिलाड़ी किसी भी टीम में विजयी योगदान देने में सक्षम होते हैं. भारतीय टीम के लिहाज से देखा जाए तो पूजा के टीम से बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है. अब टीम का सारा दारोमदार स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर आ गया है.

Must Read: पूजा वस्त्रकार से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

मौजूदा टूर्नामेंट में पूजा का प्रदर्शनः मौजूदा महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम से अबतक सभी मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई थी. हालांकि इस दौरान उन्हें बल्लेबाजी का तो ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाजी उन्होंने की है मौजूदा टूर्नामेंट में पूजा वस्त्रकार ने 4 मैच में 2 विकेट निकाले हैं, तो वही दो बार बल्लेबाजी के लिए आई हैं. दोनों बार दो 2 रन बनाकर नाबाद रही हैं. भले ही पूजा वस्त्रकार को विकेट कम मिले हैं लेकिन इन्होंने गेंदबाजी काफी किफायती की थी. टी-20 क्रिकेट में अगर इकोनॉमिकल तौर पर आप बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो मैच में उसका बहुत असर देखने को मिलता है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.