ETV Bharat / state

आफत में राहत बना मौसम! रिमझिम फुहार के साथ चली ठंडी हवाएं

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 9:48 AM IST

शहर में जला देने वाली गर्मी से लोगों को तब राहत मिली, जब अचानक ठंडी हवा के साथ रिमझिम बारिश होने लगी.

मौसम समाचार
मौसम समाचार

शहडोल। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. दोपहर के बाद से ही तेज हवाएं और आसमान में घने बादल छाए हुए थे. साथ ही कहीं कहीं रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला. बारिश के चलते तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली.


गरज के साथ रिमझिम बारिश

शहर में बारिश के साथ ही कहीं कहीं थोड़े बहुत ओले भी गिरने की खबर है. यहां शुक्रवार की शाम हवाओं के साथ ही बारिश का दौर भी जारी रहा. जिसकी वजह से मौसम में ठंडक देखने को मिली. अचानक बदले मौसम से लोग परेशान होते भी नजर आए. दरअसल, शाम को लोगों को राहत और आफत एक साथ देखने को मिली, क्योंकि शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन भी शुरू हो गया था. ऐसे में लोग ऑफिस और दुकानों से घर की ओर निकल चुके थे.

बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किल

वहीं, बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बारिश तेज हुई है और यह दौर किसानों के फसल कटने का है. कहीं, गेहूं की फसल कट रही है, तो कहीं अनाज खेत से घर लाया जा रहा है. ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद होने का भी खतरा बन गया है. जिससे किसानों में मायूसी भी नजर आ रही है.


किसानों को सावधान रहने की जरूरत

इस बदले मौसम में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि मौजूदा समय यह फसल कटने का है और कई किसान फसलों की कटाई में लगे हुए हैं. ऐसे में किसानों को सजग रहना होगा और फसलों को ऐसी जगह पर रखना होगा जहां पर पानी का ज्यादा असर ना हो.

शहडोल। जिले में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. दोपहर के बाद से ही तेज हवाएं और आसमान में घने बादल छाए हुए थे. साथ ही कहीं कहीं रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला. बारिश के चलते तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिली.


गरज के साथ रिमझिम बारिश

शहर में बारिश के साथ ही कहीं कहीं थोड़े बहुत ओले भी गिरने की खबर है. यहां शुक्रवार की शाम हवाओं के साथ ही बारिश का दौर भी जारी रहा. जिसकी वजह से मौसम में ठंडक देखने को मिली. अचानक बदले मौसम से लोग परेशान होते भी नजर आए. दरअसल, शाम को लोगों को राहत और आफत एक साथ देखने को मिली, क्योंकि शाम 6 बजे से ही लॉकडाउन भी शुरू हो गया था. ऐसे में लोग ऑफिस और दुकानों से घर की ओर निकल चुके थे.

बारिश ने किसानों की बढ़ाई मुश्किल

वहीं, बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बारिश तेज हुई है और यह दौर किसानों के फसल कटने का है. कहीं, गेहूं की फसल कट रही है, तो कहीं अनाज खेत से घर लाया जा रहा है. ऐसे में बारिश होने की वजह से किसानों की फसल बर्बाद होने का भी खतरा बन गया है. जिससे किसानों में मायूसी भी नजर आ रही है.


किसानों को सावधान रहने की जरूरत

इस बदले मौसम में किसानों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि मौजूदा समय यह फसल कटने का है और कई किसान फसलों की कटाई में लगे हुए हैं. ऐसे में किसानों को सजग रहना होगा और फसलों को ऐसी जगह पर रखना होगा जहां पर पानी का ज्यादा असर ना हो.

Last Updated : Apr 10, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.