शहडोल। अलग-अलग जगहों पर अचानक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. सुबह से ही तेज गर्मी थी. चटक धूप से लोग परेशान थे, लेकिन दोपहर बाद ही मौसम ने करवट बदल ली. कहीं-कहीं अच्छी बारिश हुई, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी, जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई.
मौसम ने बदली करवट, कहीं बारिश, तो कहीं बूंदाबांदी
सुबह से ही तेज गर्मी थी. सूर्य की तपिश से लोग परेशान थे, पर दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली. कहीं झमाझम बारिश हुई, तो कहीं हल्की बूंदाबांदी. कहीं सिर्फ हवा ही चली, लेकिन ज्यादातर जगहों पर तेज गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली.
आंधी-बारिश से मकानों के घर की उड़ी छत, जीतू पटवारी ने की मदद की मांग
किसानों को बारिश का इंतजार
किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है. वजह है खेती. जब तेज बारिश होगी, तभी खेतों में फसलों की बुवाई शुरू की जायेगी. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी.