ETV Bharat / state

अचानक बदला मौसम, बारिश की संभावना - बूंदाबांदी

शहडोल जिले में आज अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा था.

Sudden change weather
अचानक बदला मौसम
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:50 PM IST

शहडोल। जिले में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला, आसमान पर बादल छाए हुए हैं, तो वहीं बीच-बीच में हवाओं का दौर भी जारी है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप थी. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन आज अचानक मौसम बदलने से तापमान में गिरावट देखी गई है.

Sudden change weather
अचानक बदला मौसम
  • अचानक बदला मौसम

शहडोल जिले में बीते बुधवार तक तेज धूप थी जिसकी वजह से तापमान में भी काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी. लेकिन आज गुरुवार को सुबह से ही सूर्य देव के साथ बादलों की आंख मिचौली चल रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. बीच-बीच में हवाओं का दौर भी चल रहा है. जिसके चलते थोड़ी बहुत कहीं-कहीं बीच-बीच में बूंदाबांदी भी देखी गई है. हालांकि यह बारिश में तब्दील नहीं हो पाई. लेकिन जिस तरह से अचानक मौसम बदला है. उससे तापमान में गिरावट देखने को मिला और गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है.

  • बारिश की संभावना

आसमान अचानक जिस तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने जो 5 दिन की रिपोर्ट जारी की थी. उसमें भी अनुमान लगाया गया था कि अचानक ही मौसम बदलेगा. आसमान में घने बादल 5 दिनों के दौरान देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आने वाले 13 मार्च को मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है.

  • पकी फसलों का रखें ख्याल

अचानक जिस तरह से मौसम बदला है. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को सलाह दी है कि अपनी फसलों का ख्याल रखें और जो फसल पक गई है. उसे समय रहते ही कटाई करा लें और ऐसी जगह पर रखें जहां पानी का प्रकोप ज्यादा ना हो और पानी से उसे बचाया जा सके.

शहडोल। जिले में आज सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिला, आसमान पर बादल छाए हुए हैं, तो वहीं बीच-बीच में हवाओं का दौर भी जारी है. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप थी. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था. लेकिन आज अचानक मौसम बदलने से तापमान में गिरावट देखी गई है.

Sudden change weather
अचानक बदला मौसम
  • अचानक बदला मौसम

शहडोल जिले में बीते बुधवार तक तेज धूप थी जिसकी वजह से तापमान में भी काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी. लेकिन आज गुरुवार को सुबह से ही सूर्य देव के साथ बादलों की आंख मिचौली चल रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. बीच-बीच में हवाओं का दौर भी चल रहा है. जिसके चलते थोड़ी बहुत कहीं-कहीं बीच-बीच में बूंदाबांदी भी देखी गई है. हालांकि यह बारिश में तब्दील नहीं हो पाई. लेकिन जिस तरह से अचानक मौसम बदला है. उससे तापमान में गिरावट देखने को मिला और गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है.

  • बारिश की संभावना

आसमान अचानक जिस तरह से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग ने जो 5 दिन की रिपोर्ट जारी की थी. उसमें भी अनुमान लगाया गया था कि अचानक ही मौसम बदलेगा. आसमान में घने बादल 5 दिनों के दौरान देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आने वाले 13 मार्च को मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है.

  • पकी फसलों का रखें ख्याल

अचानक जिस तरह से मौसम बदला है. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को सलाह दी है कि अपनी फसलों का ख्याल रखें और जो फसल पक गई है. उसे समय रहते ही कटाई करा लें और ऐसी जगह पर रखें जहां पानी का प्रकोप ज्यादा ना हो और पानी से उसे बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.