ETV Bharat / state

शहडोल: बस संचालकों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी, 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 3:01 PM IST

कोरोना का असर हर व्यवसाय पर हुआ है वहीं बसों का संचालन भी इससे बच नहीं सका, लोग कोरोना के डर बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे में बस संचालकों को सवारियां नहीं मिल रही है. इस पर बस ऑनर एसोसिएशन ने सरकार से 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की है, वहीं ऐसा न होने पर सभी बसों का पूरे प्रदेश में संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी है.

Bus owner upset in Corona
कोरोनाकाल में बस मालिक परेशान

शहडोल। कोरोना काल में हर व्यवसाय पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है, बसों का संचालन भी इससे अछूता नहीं रहा है टैक्स माफी के बाद बसों का संचालन जिले में शुरू तो हो गया लेकिन जहां कोरोना काल से पहले जिले से लगभग 120 बसों का संचालन होता था, वहीं अब बसों संचालन शुरू तो हुआ, लेकिन अभी महज 30 से 35 बसें ही चल पा रही हैं. आलम यह है कि कई रूटों पर बसें ही नहीं चल रही हैं, तो लंबी दूरी वाली बसें दो से तीन दिन के अंतराल में चल रही हैं. इसे लेकर भी बस मालिकों का साफ कहना है कि यात्री मिल नहीं रहे, डीजल के दाम भी बढ़े हुए हैं, और किराया बढ़ाया नहीं जा रहा है, तो बसों का संचालन कैसे कर पाएंगे.

कोरोनाकाल में बस मालिक परेशान

जिस तरह से ट्रेन एक बड़ा आवागमन का साधन है, ठीक उसी तरह बस भी आवागमन का एक बहुत बड़ा साधन है, लेकिन इस कोरोना काल में जब बसों का संचालन बंद हुआ, उसके बाद से बसों का व्यबसाय भी अच्छा खासा प्रभावित हुआ है. पहले जहां बसों का संचालन शुरू होने के आदेश के बाद बस मालिक टैक्स माफी की मांग करते रहे और उसके बाद भी लंबे समय तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका था.

बस ऑनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम का कहना है कि कोरोना काल में बस का व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है, कोरोना का असर यात्रियों में इतना ज्यादा है कि वह बाहर निकल नहीं रहे हैं, बसों से सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सवारी नहीं मिल रही है, और प्रशासन ने भी 50% किराया बढ़ाने को लेकर कोई फैसला या आदेश जारी नहीं किया है. इस पर बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है सरकार ने यदि जल्द किराया बढ़ाने का फैसला नहीं लिया, तो पूरे प्रदेश में बस ऑनर एसोसिएशन एक साथ बसों का संचालन बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें-MP में 1,66,298 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,875

गौरतलब है कि टैक्स माफी के बाद जिले में बसों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अब भी बस मालिक अपनी सभी बसों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर बस मालिक साफ़ कह रहे हैं कि इस कोरोना काल का यात्रियों पर असर पड़ा है यात्री बसों के लिए मिल नहीं रहे हैं बसें खाली चल रही हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. बस मालिकों का साफ कहना है कि बस के व्यवसाय को बचाने के लिए सरकार को किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए, जिससे बस मालिक अपने बसों का संचालन सही तरीके से कर सकें, नहीं तो वो हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.

शहडोल में लोगों को कोरोना का डर

शहडोल जिले में लोगों में कोरोना का डर देखा जा रहा है, इस संक्रमण के दौर में लोग कहीं भी बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, वहीं ऐसे में लोग बसों में सफर करने में भी डर रहे हैं और इसी वजह से बसों में इक्का दूक्का सवारियां ही नजर आ रही हैं.

शहडोल। कोरोना काल में हर व्यवसाय पर अच्छा खासा असर देखने को मिला है, बसों का संचालन भी इससे अछूता नहीं रहा है टैक्स माफी के बाद बसों का संचालन जिले में शुरू तो हो गया लेकिन जहां कोरोना काल से पहले जिले से लगभग 120 बसों का संचालन होता था, वहीं अब बसों संचालन शुरू तो हुआ, लेकिन अभी महज 30 से 35 बसें ही चल पा रही हैं. आलम यह है कि कई रूटों पर बसें ही नहीं चल रही हैं, तो लंबी दूरी वाली बसें दो से तीन दिन के अंतराल में चल रही हैं. इसे लेकर भी बस मालिकों का साफ कहना है कि यात्री मिल नहीं रहे, डीजल के दाम भी बढ़े हुए हैं, और किराया बढ़ाया नहीं जा रहा है, तो बसों का संचालन कैसे कर पाएंगे.

कोरोनाकाल में बस मालिक परेशान

जिस तरह से ट्रेन एक बड़ा आवागमन का साधन है, ठीक उसी तरह बस भी आवागमन का एक बहुत बड़ा साधन है, लेकिन इस कोरोना काल में जब बसों का संचालन बंद हुआ, उसके बाद से बसों का व्यबसाय भी अच्छा खासा प्रभावित हुआ है. पहले जहां बसों का संचालन शुरू होने के आदेश के बाद बस मालिक टैक्स माफी की मांग करते रहे और उसके बाद भी लंबे समय तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका था.

बस ऑनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम का कहना है कि कोरोना काल में बस का व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है, कोरोना का असर यात्रियों में इतना ज्यादा है कि वह बाहर निकल नहीं रहे हैं, बसों से सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सवारी नहीं मिल रही है, और प्रशासन ने भी 50% किराया बढ़ाने को लेकर कोई फैसला या आदेश जारी नहीं किया है. इस पर बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है सरकार ने यदि जल्द किराया बढ़ाने का फैसला नहीं लिया, तो पूरे प्रदेश में बस ऑनर एसोसिएशन एक साथ बसों का संचालन बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें-MP में 1,66,298 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,875

गौरतलब है कि टैक्स माफी के बाद जिले में बसों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अब भी बस मालिक अपनी सभी बसों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर बस मालिक साफ़ कह रहे हैं कि इस कोरोना काल का यात्रियों पर असर पड़ा है यात्री बसों के लिए मिल नहीं रहे हैं बसें खाली चल रही हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. बस मालिकों का साफ कहना है कि बस के व्यवसाय को बचाने के लिए सरकार को किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए, जिससे बस मालिक अपने बसों का संचालन सही तरीके से कर सकें, नहीं तो वो हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.

शहडोल में लोगों को कोरोना का डर

शहडोल जिले में लोगों में कोरोना का डर देखा जा रहा है, इस संक्रमण के दौर में लोग कहीं भी बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, वहीं ऐसे में लोग बसों में सफर करने में भी डर रहे हैं और इसी वजह से बसों में इक्का दूक्का सवारियां ही नजर आ रही हैं.

Last Updated : Oct 25, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.