शहडोल। मंगलवार को जैतपुर तहसील के घुनघुटा ग्राम पंचायत के ग्रामीण बिजली व्यवस्था की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक गांव में बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते ग्रामीणों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. साथ ही गांव में बिजली नहीं होने के चलते बच्चों की पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है.
वहीं गांव जंगलों से घिरा है, जिससे वहां अक्सर खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली लगाने के लिए कई बार जिम्मेदारों के पास पहुंच हैं, लेकिन आज तक उनके यहां लाइट नहीं पहुंची है, जिससे वो परेशान हैं.
वहीं समाजसेवी रंजीत राय बताते हैं कि गांव की आबादी करीब 11 सौ के आसपास है. जहां कई घर हैं और सभी बिना बिजली के रात के इस घनघोर अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. शासन-प्रशासन को बताने के बाद भी आज तक बिजली गांव नहीं पहुंच पाई है.