ETV Bharat / state

धनगवां गांव में बाघ की दहशत,कन्फ्यूजन में वन विभाग - foot prints of tiger

शहडोल के धनगवां गांव में बाघ के खौफ से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया हैं, जिसके चलते शाम के बाद गांववालों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है.

धनगावं गांव में बाघ का खौफ
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 9:26 PM IST

शहडोल। जिले के गोहपारू रेंज के धनगवां गांव में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है, वजह है एक बाघ का खौफ. गांववालों का कहना है कि धनगवां के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ घूम रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में इसी गांव के एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया था. वहीं वन विभाग का कहना है कि इलाके में बाघ नहीं बल्कि तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं.

धनगावं गांव में बाघ का खौफ

बाघ का खौफ, गांव में सन्नाटा

शहडोल से करीब 20 किलोमीटर दूर धनगवां गांव के लोग इन दिनों बाघ के खौफ के साये में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ का मूवमेंट है, जिसके बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, आलम ये है कि दिन में भी लोग बहुत संभलकर घरों से निकल रहे हैं. घर के दरवाजों को दिन में भी बंद करके रखते हैं.

बाघ नहीं तेंदुआ के पंजे के निशान मिले- वन विभाग

वहीं इस मामले में दक्षिण वनमंडल के डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धनगांव में जंगली जानवर का मूवेमेंट तो है, लेकिन जो पंजे के निशान मिले हैं वो तेंदुए के हैं. बाघ के किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि एहतियातन गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्ती की जा रही है. साथ ही जिस जगह पर ज्यादा मूवमेंट देखा गया है, वहां पर पिंजड़ा भी लगाया गया है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

हो रही गश्ती, किया जा रहा अलर्ट

गांव वालों ने बताया कि वन विभाग की टीम शाम से बाहर न निकलने के लिए लगातार अलर्ट कर रहे हैं, और उनका कहना है कि वो लोग इस खौफ में घर से ही नहीं निकलते हैं. और अगर निकलते भी हैं तो समूह में निकलते हैं.

गांव की महिला का किया था शिकार

अभी हाल ही में धनगवां गांव की ही एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया था, जिसके बाद से गांव में और खौफ बढ़ गया था. वहीं गांव वालों का कहना है कि जंगल में बाघ है.गांव वालों का कहना है कि डर की वजह से खेती किसानी पर भी इसका असर पड़ रहा है,क्योंकि धान की फसल उनकी पक चुकी है. कटाई और गहाई का समय है लेकिन वो कर नहीं पा रहे हैं.

शहडोल। जिले के गोहपारू रेंज के धनगवां गांव में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है, वजह है एक बाघ का खौफ. गांववालों का कहना है कि धनगवां के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ घूम रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में इसी गांव के एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया था. वहीं वन विभाग का कहना है कि इलाके में बाघ नहीं बल्कि तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं.

धनगावं गांव में बाघ का खौफ

बाघ का खौफ, गांव में सन्नाटा

शहडोल से करीब 20 किलोमीटर दूर धनगवां गांव के लोग इन दिनों बाघ के खौफ के साये में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ का मूवमेंट है, जिसके बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, आलम ये है कि दिन में भी लोग बहुत संभलकर घरों से निकल रहे हैं. घर के दरवाजों को दिन में भी बंद करके रखते हैं.

बाघ नहीं तेंदुआ के पंजे के निशान मिले- वन विभाग

वहीं इस मामले में दक्षिण वनमंडल के डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धनगांव में जंगली जानवर का मूवेमेंट तो है, लेकिन जो पंजे के निशान मिले हैं वो तेंदुए के हैं. बाघ के किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि एहतियातन गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्ती की जा रही है. साथ ही जिस जगह पर ज्यादा मूवमेंट देखा गया है, वहां पर पिंजड़ा भी लगाया गया है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.

हो रही गश्ती, किया जा रहा अलर्ट

गांव वालों ने बताया कि वन विभाग की टीम शाम से बाहर न निकलने के लिए लगातार अलर्ट कर रहे हैं, और उनका कहना है कि वो लोग इस खौफ में घर से ही नहीं निकलते हैं. और अगर निकलते भी हैं तो समूह में निकलते हैं.

गांव की महिला का किया था शिकार

अभी हाल ही में धनगवां गांव की ही एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया था, जिसके बाद से गांव में और खौफ बढ़ गया था. वहीं गांव वालों का कहना है कि जंगल में बाघ है.गांव वालों का कहना है कि डर की वजह से खेती किसानी पर भी इसका असर पड़ रहा है,क्योंकि धान की फसल उनकी पक चुकी है. कटाई और गहाई का समय है लेकिन वो कर नहीं पा रहे हैं.

Intro:Note_ इस खबर में ओपनिंग क्लोज दोनों पीटीसी स्टोरी को जोड़ते हुए कई वर्जन, कुछ अलग से विसुअल भी दे दिए गए हैं। अधिकारी सब बाहर थे इस वजह से फ़ोन के जरिये बात करके वर्जन लिया गया है।


आखिर ऐसा क्या है जो इस गांव में दिन में पसरा रहता है सन्नाटा, बाघ के खौफ में गांव

शहडोल- शहडोल जिले के गोहपारू रेंज के धनगवां गांव में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है, पूरा गांव बाघ के खौफ में जी रहा है। गांव वालों का कहना है कि धनगवां गांव के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ का मूवमेंट है। बता दें कि अभी हाल ही में उसी गांव के एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया था। वहीं वन विभाग कह रहा है की बाघ नहीं बल्कि तेंदुआ के पंजे के निशान जरूर मिले हैं।


Body:बाघ का खौफ, गांव में सन्नाटा

शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है धनगवां गाँव, जहां के ग्रामीण इन दिनों बाघ के खौफ के साये में जी रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के जंगल में सोन नदी के आसपास बाघ का मूवमेंट है, जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, आलम ये है कि दिन में भी लोग बहुत संभलकर घरों से निकल रहे हैं। घरों के दरवाजों को दिन में भी बंद करके रखते हैं। इतना ही नहीं खेतों में भी लोग बहुत संभलकर और एक दो के समूह में जा रहे हैं।

बाघ नहीं तेंदुआ के पंजे के निशान मिले- वनविभाग

वहीं इस मामले में दक्षिण वनमंडल के डीएफओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उस गांव में जंगली जानवर का मूवेमेंट तो है लेकिन जो पंजे के निशान मिले हैं वो तेंदुआ के मिले हैं बाघ के किसी भी तरह के निशान नहीं मिले हैं। गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है, गश्ती की जा रही है साथ ही जिस जगह पर ज्यादा मूवमेंट देखा गया है वहां पर पिजड़ा भी लगाया गया है जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

हो रही गश्ती, किया जा रहा अलर्ट

गांव वालों ने बताया कि वनविभाग वाले शाम से बाहर न निकलने के लिए लगातार अलर्ट कर रहे हैं, और उनका कहना है कि वो लोग इस खौफ में घर से ही नहीं निकलते हैं और बहुत ही ज्यादा जरूरी काम हुआ तभी घर से निकलते हैं और कोशिश करते हैं कि समूह में निकलें।

हाल ही में गांव की महिला का हुआ था शिकार

अभी हाल ही में धनगवां गांव की ही एक महिला का किसी जंगली जानवर ने शिकार भी किया है जिसके बाद से गांव में और खौफ हो गया है गांव वालों का कहना है कि जंगल में बाघ है।






Conclusion:खेती किसानी पर असर

गांव वालों का कहना है कि इस खौफ का असर खेती किसानी पर भी पड़ रहा है,क्योंकि धान की फसल उनकी पक चुकी है कटाई और गहाई का समय है लेकिन वो कर नहीं पा रहे हैं। वो डर की वजह से अपने खेतों में ही नहीं जा पा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिले के अलग अलग जगहों पर वन्यप्रणियों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से उस एरिया के लोग खौफ के साये में जी रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.