शहडोल। गैंगस्टर विकास दुबे के तार उस समय मध्यप्रदेश के शहडोल से भी जुड़ गए थे जब यूपी एसटीएफ की टीम जिले के बुढ़ार से पहले विकास दुबे के साले के लड़के को उठाकर लेकर गई. और फिर उसके दूसरे दिन विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू को भी ले गई और अब जब गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर हो गया है उसके बाद विकास दुबे की साले की पत्नी पुष्पा निगम ने कहा है विकास दुबे मारा गया तो उसे उसके कर्मों की सजा मिल गई, लेकिन मेरे बेटे और मेरे पति का क्या कसूर है ?
ज्ञानेंद्र निगम की पत्नी ने कहा कि मेरे बेटे और मेरे पति को यूपी एसटीएफ की टीम उठाकर ले गई, लेकिन अभी तक मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है, मेरे पति मेरे बेटे कहां हैं मैं चाहती हूं एमपी सरकार और यूपी सरकार से मेरे पति और मेरे बेटे को सुरक्षित वापस भेज दें, जिस तरह एसटीएफ उठाकर ले गई उसी तरह से मेरे पति और मेरे बेटे को सुरक्षित छोड़ जाए.
ज्ञानेंद्र निगम की पत्नी ने कहा कि 'मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा सुरक्षित आ जाए, क्योंकि अगर पुलिस मेरे बेटे का नाम जोड़ती है, तो मेरे बेटे की तो पूरी लाइफ, उसका पूरा करियर खत्म हो जाएगा, तो फिर मैं क्या कर पाऊंगी, जिसके चलते मैं कानपुर छोड़कर एमपी के शहडोल शिफ्ट हुई थी, आज 14 से 15 साल हो गए हैं पुष्पा निगम ने आगे एमपी और यूपी सरकार से गुजारिश की है, कि उनके बेटे और उनके पति को लाने में सरकार मदद करे. यूपी एसटीएफ से संपर्क को लेकर पुष्पा निगम कहती हैं कि वो एक नंबर देकर गए थे जिस पर फोन लगाती हूं तो कोई फोन ही रिसीव नहीं कर रहा है, जिसके चलते अब उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.