ETV Bharat / state

4 दिन में लक्ष्य से 50 प्रतिशत से भी कम लोगों का हुआ वैक्सीनेशन - 777 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टारगेट

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया की शुरूआत की. शुरूआती दिनों में ही शहडोल जिला प्रशासन वैक्सीनेशन के लक्ष्य को 50% भी पूरा नहीं कर पाया.

Vaccination center
टीकाकरण केंद्र
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 1:38 PM IST

शहडोल। देश के साथ ही शहडोल जिले में भी 16 जनवरी से ही वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 16 जनवरी से शहडोल के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सेंटर पर अलग-अलग चरणों में कोरोना के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. शुरुआती 4 दिन में आखिर क्या कुछ रहा कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का रुझान? क्या स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन चार दिनों में वैक्सीनेशन को लेकर अपना लक्ष्य पूरा कर दिया है?

जानिए अब तक जिले में कितना हुआ वैक्सीनेशन
शुरुआत में जैसा कि पहले बताया गया था कि अलग-अलग चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले चरण में 16 से 21 जनवरी तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी थी. हम इन 4 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहडोल जिला मुख्यालय में दो जगह जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई. 16 जनवरी को शहडोल में 109 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इसके बाद 18 जनवरी को 102 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगावाई. 20 जनवरी को 70 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. 21 जनवरी को 91 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया. इस तरह से 4 दिन में शहडोल जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के सेंटर को मिलाकर 372 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी. जबकि इन 4 दिनों में 777 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टारगेट था.


कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले सीएमएचओ?

शहडोल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के सीएमएचओ डॉक्टर मेघ सिंह सागर ने कहा कि, कोरोना वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है. जिला चिकित्सालय में आज चौथे दिन 100 लोगों में से 57 हितग्राहियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. मेडिकल कॉलेज में 77 लोगों को वैक्सीन लगनी थी जिसमें से महज 34 लोगों को ही लग पाई. इस दौरान तो ऐसी कोई बेसिक प्रॉब्लम नहीं आई. लोग आ रहे हैं उनका वैक्सीनेशन हो रहा है, इस वैक्सीनेशन और अन्य वैक्सीनेशन में बस फर्क इतना है कि ये वैक्सीन महामारी से रिलेटेड है. इसलिए इसको वेल प्लान करके लगाया जा रहा है. सीएमएचओ ने कहा कि लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन होने के दो प्रमुख कारण हैं. पहला यह कि जो लिस्ट जारी हो रही है उसमें कई लोगों के नाम रिपीट हो रहे हैं. दुसरा कारण है लिस्ट में जिसका नाम होता है उनमें से कई लोग दुसरी जगह पदस्थ हैं. जिसके कारण टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पाते.

शहडोल। देश के साथ ही शहडोल जिले में भी 16 जनवरी से ही वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 16 जनवरी से शहडोल के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सेंटर पर अलग-अलग चरणों में कोरोना के वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. शुरुआती 4 दिन में आखिर क्या कुछ रहा कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों का रुझान? क्या स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन चार दिनों में वैक्सीनेशन को लेकर अपना लक्ष्य पूरा कर दिया है?

जानिए अब तक जिले में कितना हुआ वैक्सीनेशन
शुरुआत में जैसा कि पहले बताया गया था कि अलग-अलग चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले चरण में 16 से 21 जनवरी तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी थी. हम इन 4 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहडोल जिला मुख्यालय में दो जगह जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई. 16 जनवरी को शहडोल में 109 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. इसके बाद 18 जनवरी को 102 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगावाई. 20 जनवरी को 70 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. 21 जनवरी को 91 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज लिया. इस तरह से 4 दिन में शहडोल जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के सेंटर को मिलाकर 372 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी. जबकि इन 4 दिनों में 777 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टारगेट था.


कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर क्या बोले सीएमएचओ?

शहडोल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के सीएमएचओ डॉक्टर मेघ सिंह सागर ने कहा कि, कोरोना वैक्सीनेशन लगातार चल रहा है. जिला चिकित्सालय में आज चौथे दिन 100 लोगों में से 57 हितग्राहियों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. मेडिकल कॉलेज में 77 लोगों को वैक्सीन लगनी थी जिसमें से महज 34 लोगों को ही लग पाई. इस दौरान तो ऐसी कोई बेसिक प्रॉब्लम नहीं आई. लोग आ रहे हैं उनका वैक्सीनेशन हो रहा है, इस वैक्सीनेशन और अन्य वैक्सीनेशन में बस फर्क इतना है कि ये वैक्सीन महामारी से रिलेटेड है. इसलिए इसको वेल प्लान करके लगाया जा रहा है. सीएमएचओ ने कहा कि लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन होने के दो प्रमुख कारण हैं. पहला यह कि जो लिस्ट जारी हो रही है उसमें कई लोगों के नाम रिपीट हो रहे हैं. दुसरा कारण है लिस्ट में जिसका नाम होता है उनमें से कई लोग दुसरी जगह पदस्थ हैं. जिसके कारण टीकाकरण केंद्र तक नहीं पहुंच पाते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.