शहडोल। बुढार थाना क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशर के दो चौकीदारों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की जानकारी लगते ही डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग की जाने वाली कुदाल भी बरामद कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुढ़ार थाना क्षेत्र के पंचवटी मोहल्ला स्थित प्रेम चंद मिश्रा के स्टोन क्रेशर पर सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात मटरू बरगाही और समारू सोनी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. मौके पर मिली कुदाली के चलते पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या इसी कुल्हाड़ी से की गई होगी.
पुलिस के अनुसार, अभी घटना की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस घटना के साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एसपी अनिल सिंह का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.