शहडोल। जैतपुर थाना अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने घर के सामने खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया, जिससे बाइक धू-धू कर जलने लगी और खाक हो गई. मामले की सूचना हंड्रेड को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. कई घंटों के इंतजार के बाद भी जब पुलिस नहीं पहुंची तो दूसरे दिन पीड़ित ने थाने में जाकर मामले की शिकायत की.
जानिए पूरी घटना
घटना जैतपुर थाना अंतर्गत टिकरी टोला की है, जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी विकास तिवारी रात में 10 बजे बिहारी वर्मा के साथ दोस्त के पास गए थे. उनकी बाइक वहीं दोस्त के घर के बाहर खड़ी थी, दोनों लोग अंदर थे. लेकिन इसी बीच उनकी बाइक में किसी ने आग लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.